(वीडियो) हॉस्पिटल की नयी शुल्क दरों पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन,ओएसडी की पहल पर संशोधित होने के संकेत
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : राज्य भर में स्वास्थ्य सेवाओं की नयी दरों को लागू किये जाने को लेकर प्रदेश सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है।
आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा संयुक्त चिकित्सालय डोईवाला में स्वास्थ्य सेवाओं के शुल्क वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया।
इनके द्वारा डोईवाला चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन भी किया गया है।
लोक कल्याण के लिए है सरकार पैसा कमाने को नही :—–
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि,”सरकार ‘लोक कल्याण’ के लिये होती है जनता से पैसा कमाने के लिये नही।
उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि,”त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां चुनाव से पहले डोईवाला को आदर्श विधानसभा बनाने की बात करते थे
आप वीडियो देखियेगा :—-
आज वो डोईवाला हॉस्पिटल के बाद एयरपोर्ट और शुगर मिल के प्राइवेटाइजेशन करने पर तुले हुए हैं।
हम इसकी घोर निंदा करते हैं।”
मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की चेतावनी :—
मोहित उनियाल ने सरकारी हॉस्पिटल की स्वास्थ्य सेवाओं की शुल्क वृद्धि को तुरंत वापस लेने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी,युवा कांग्रेस,एनएसयूआई,कांग्रेस सेवा दल सहित सभी संगठन इस शुल्क वृद्धि की घोर निंदा करते हैं।
हम मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हैं कि वो जब भी डोईवाला चौक पर आयेंगें हम उनको काले झंडे दिखाएंगें।
युवा कांग्रेस डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी ने कहा कि अब ओपीडी पर्ची 7 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये की कर दी औऱ अल्ट्रासाउंड 471 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये कर दिए
एवं अन्य टेस्टों मैं भारी बढ़ोतरी,और साथ ही मरीज भर्ती शुल्क 50 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है।
इस मौके पर मनोज नौटियाल व सागर मनवाल ने कहा कि सरकार का काम जनता की सुरक्षा व उन्हें सुविधा प्रदान करना होता है लेकिन राज्य सरकार गरीब जनता को लूटने का व उनका शोषण करने का लगातार कार्य कर रही है
जिसका खामियाजा इस सरकार को भुगतना पड़ेगा
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सागर मनवाल,युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव गौरव मल्होत्रा,युथ कांग्रेस प्रदेश सचिव
मनीष यादव,प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मधु थापा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजवीर खत्री सभासद भारत भूषण,सभासद बलविंदर सिंह,
मनोज नेगी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वतंत्र बिष्ट,संदीप पुंडीर,विमल गोला,सुभाष सेमवाल,पुष्पेंद्र चौधरी,रोहन कुमार,सावन राठौर,हर्षित उनियाल,
अनुज कन्नोजिया,नसीब,आसिफ अली, आरिफ,उस्मान,मेहरबान,अब्दुल,अखलाख,दीपक चौहान(विक्की),रविन्द्र चौहान, मनीष सैनी,वीरेंद्र पाल,मन्नी सिंह,अनूप पाल,सौरव प्रजापति,परमिंदर सिंह प्रीत,अर्चित गौतम,आदि मौजूद रहे।
क्या कहा सीएमओ देहरादून ने :—–
देहरादून के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि,”उत्तराखंड सरकार के द्वारा 17 सितम्बर 2019 को स्वास्थ्य सेवाओं की नयी शुल्क दर का शासनादेश जारी किया गया है।
जिसके क्रम में दिनांक 21 सितम्बर 2019 को महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सभी सरकारी हॉस्पिटल को इस आदेश के अनुपालन में विभागीय पत्र जारी कर दिया गया है।
क्या किया मुख्यमंत्री के ओएसडी ने :—–
स्वास्थ्य सेवाओं की शुल्क वृद्धि को लेकर जनता के रोष को भांपते हुए भारतीय जनता पार्टी के सभासद संदीप नेगी,प्रदीप नेगी,हिमांशु राणा,राजेश भट्ट,संगीता डोभाल ने
मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी से जनहित में शुल्क वृद्धि पर पुनर्विचार का आग्रह किया।
बताया जा रहा है कि ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने सचिव और महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग से जनहित में नयी शुल्क वृद्धि को संशोधित किये जाने के विषय में बात की है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को संशोधित स्वास्थ्य सेवा शुल्क दर जारी की जा सकती हैं।