“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून : “समाज में त्वचा रोग के प्रति भ्रांतिया” विषय पर जन-जागरूकता
और त्वचा रोगों के निदान के लिए कल डोईवाला में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर और त्वचा रोग के एमडी डॉ. रतन सिंह ने
बताया कि,”हमारे समाज में त्वचा रोग के प्रति कईं प्रकार की भ्रांतियां फैली हैं
जिनकी सही मेडिकल जानकारी का अभी अभाव है।
इस विषय पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बताया जायेगा। “
डॉ. रतन सिंह ने जानकारी देती हुए बताया कि ,”कल सुबह 10 बजे से डोईवाला के नगर पालिका सभागार में
एक “त्वचा रोग चिकित्सा शिविर” का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी धीरेन्द्र पंवार बतौर मुख्य अतिथि और नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल विशिष्ठ अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।
यह चिकित्सा शिविर पूरी तरह से निःशुल्क है
जिसमें डॉक्टर से सलाह के साथ ही दवा भी मुफ्त दी जायेंगी।