CrimeDehradunExclusiveUttarakhand

(विडियो देखें)…तलाक…तलाक…तलाक बोला पति ने,पत्नी पहुंची डोईवाला कोतवाली,मुकदमा ठोका

“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें

रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : डोईवाला कोतवाली में आज एक मुस्लिम महिला को ट्रिपल तलाक दिए जाने का मामला सामने आये

जिस पर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है।

आज दोपहर डोईवाला कोतवाली में एक महिला शहाना ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया

कि 26-6-2011 को उसका निकाह नुन्नावाला,भानियावाला के रहने वाले जाकिर नाम के व्यक्ति से हुआ।

लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति नशे का आदि है।

आप विडियो देखियेगा :—–

जब उसने नशे के लिये मना किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

वह उससे रुपियों की मांग करने लगा जिसके चलते उसने कभी 5000 तो कभी 10000 करके कुल 150000 रुपियों की रकम भी अपने पति को मुहैय्या करायी।

महिला का आरोप है कि उसके पति ने गर्भावस्था के 9 वें महीने में भी उसके साथ मारपीट की।

इस महीने की 1 अगस्त को उसके पति ने एक झटके में तलाक….तलाक….तलाक बोलकर अपने संबंध खत्म कर लिए हैं।

क्या कहता है कानून ?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक बिल पारित हो जाने के बाद

अब तलाक-ए-बिद्दत गैर क़ानूनी है।

यह एक संज्ञेय अपराध है जिसके लिये पुलिस बिना वारंट के आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है।

इसमें तीन साल तक सजा का प्रावधान है।

डोईवाला कोतवाली के सीनियर सब-इंस्पेक्टर मनमोहन नेगी के अनुसार

डोईवाला पुलिस ने महिला की तहरीर पर थाना डोईवाला में

मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा)अधिनियम 2019 की

धारा 3/4 व 323 IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!