(एक्सक्लूसिव) बेड न्यूज़ :देहरादून के “एलीफैंट कॉरिडोर” में बन रहा है “रोड़ टोल बैरियर”
“यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प मैसेज करें
रजनीश सैनी 80770-62107
देहरादून :वन्य जीव प्रेमियों के लिये बुरी खबर है,
देहरादून के लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के द्वारा
एक रोड़ टॉल बैरियर बनाया जा रहा है।
आप विडियो देखियेगा :—–
दरअसल लच्छीवाला फ्लाईओवर से लेकर हर्रावाला के बीच का क्षेत्र हाथी गलियारा (Elephant Corridor) है।
लच्छीवाला के फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर घनानंद उनियाल ने बताया
कि,”दो वर्ष पूर्व इस एलीफैंट कॉरिडोर में रोड़ टोल बैरियर को लेकर
प्रभागीय वन अधिकारी के माध्यम से आपत्ति प्रस्तुत करते हुए
NH को नोटिस देकर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने को कहा गया था।
इस गलियारे से हाथी के अलावा तेंदुआ,हिरन,सांभर,नील गाय आदि वन्य जीव आवागमन करते हैं।
क्या कहा NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने ?
“यूके तेज़” से मोबाइल फ़ोन पर बात करते हुए
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदीप गुसाईं ने बताया
कि,”हमारे पास लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास टोल बैरियर बनाये जाने को लेकर वन विभाग और राज्य सरकार दोनों की अनुमति है।
फरवरी 2020 तक बैरियर बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।
यदि किन्ही कारणों से कुछ विलंब होता है तब भी जून 2020 तक हम इसे बनाकर पूरी तरह तैयार कर देंगें।”
दरअसल आये दिन इस क्षेत्र में हाईवे के ट्रैफिक की गाड़ियों से टकराकर वन्य जीव घायल होते रहते हैं।
कुछ हफ़्तों पहले लच्छीवाला में एक हाथी का बच्चा ट्रक की टक्कर से घायल हो गया था।
फिलहाल वन्य जीवों के इस गलियारे में निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है।