Dehradun

ब्लैक कोबरा नाग के डसने से 18 वर्ष के लड़के की मौत,3 घंटे मे ही तोडा दम

देहरादून :डोईवाला के केशवपुरी स्थित दशहरा ग्राउंड के समीप रहने वाले एक लड़के की जहरीले नाग के काटने से मृत्यु हो गयी।

हालांकि परिवार वाले डोईवाला हॉस्पिटल से जॉलीग्रांट हॉस्पिटल फिर शेड हॉस्पिटल और उसके बाद सपेरा बस्ती के चक्कर काटते रहे लेकिन कहीं से भी उसके प्राण बचाये न जा सके। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे डोईवाला केशवपुरी बस्ती के समीप रहने वाले 18 वर्षीय लड़के मंगल पुत्र श्रीराम को ब्लैक कोबरा ने डस लिया।

आनन-फानन में उसे संयुक्त चिकित्सालय डोईवाला लाया गया

जहां से उसे हिमालयन हॉस्पिटल रेफर किया गया।

जहां ईलाज के लिए रुपियों के अभाव और आईसीयू की उपलब्धता न हो पाने के कारण उसकी मौत हो गयी।

काश “पेले” होता तो बच जाती जान :—

कुछ दिन पूर्व डोईवाला में समाज सेवा के तौर पर सांप पकड़ने वाले भारत भूषण कौशल “पेले” के पास

रात्रि/सुबह के डेढ़ बजे फ़ोन आया था कि मंगल के घर एक कोबरा नाग घुस आया है।

उस दिन जब पेले मौके पर पहुंचे तब तक नाग जा चुका था।

आज फिर मंगल के परिवार से जब फ़ोन आया तो भारत भूषण कौशल “पेले” नीलकंठ की यात्रा पर थे।

इन्होने फ़ोन पर मना किया कि मेरे आने तक किसी भी प्रकार से नाग को न छेड़ा जाये।

लेकिन मंगल ने पेले के मना करने के बावजूद मक़ान की बुनियाद में घुसे कोबरा नाग को डंडे से निकालने की कोशिश की।

बुनियाद से निकलते ही ब्लैक कोबरा नाग ने संभलने का मौका दिये बगैर मंगल को डस लिया

जिसके लगभग 3 घंटे के भीतर उसकी मौत हो गयी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!