CrimeDehradunExclusive

(विडियो देखें) डोईवाला में 2 चोरियां : पूर्व सभासद फैज़ान के घर सहित मिस्सरवाला की दुकान में चोरी

 “यूके तेज़” न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए वाट्सएप्प मैसेज करें — रजनीश सैनी 80770-62107

देहरादून : बीती रात डोईवाला में चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए घनी आबादि क्षेत्र में ताला तोड़कर चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है।

चोरी नंबर -01

डोईवाला नगर पालिका के पूर्व पार्षद एडवोकेट फैज़ान अली के घर बीती रात चोर दीवार टापकर भीतर दाखिल हुए।

उस वक़्त फैज़ान और उनकी पत्नी घर पर नही थे।

आप विडियो देखियेगा :—-

सरिये की मदद से चोरों ने ताला तोडा और मकान के भीतर दाखिल हो गये।

सुबह जब वो अपने घर में आये तो सारा सामान बिखरा पड़ा था।

चोर उनकी पत्नी के सोने-चांदी के कुछ गहनों के साथ ही उनकी पत्नी के पर्स में रखी नगदी चुरा ले गए थे।

जबकि दीवार से उखाड़ने के बाद एलसीडी टीवी वहीं पटक गए हैं।

मामले में डोईवाला कोतवाली में तहरीर दे दी गयी है।

चोरी नंबर -02

डोईवाला के मिस्सरवाला निवासी अनूप कौशल की दुकान में चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की है।

अनूप अपने बेटे शक्ति कौशल के नाम से “शक्ति फ़ास्ट फ़ूड” की दुकान चलाते हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग 3 बजे दो युवक एक बाइक पर आये

जिन्होंने अपनी बाइक सड़क के पार ही खड़ी कर दी।

इसके बाद शटर तोड़कर वो दुकान में दाखिल हुए और

सिगरेट,चोकलेट,एनर्जी ड्रिंक्स सहित कुछ अन्य सामान चुरा ले गए।

दोनों ही चोरी की घटनाओं में चोरों के हाथ कुछ ज्यादा माल नही लग पाया।

प्रथम दृष्टतया यह घटना स्मैक का नशा करने वालों की प्रतीत हो रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!