DehradunExclusiveUttarakhand

ICYF ने सरिता जोशी के साथ CM को भेंट की 50 PPE किट सहित 4 हजार 8सौ 90 किलो राहत सामग्री

सटीक,विश्वसनीय,निष्पक्ष न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : इंडियन क्रिस्चियन युथ फंड (ICYF) ने

समाजसेवी सरिता जोशी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत

से भेंट कर कोरोना राहत सामग्री डोनेट की।

देहरादून :ICYF ने सरिता जोशी के साथ CM को भेंट की कोरोना राहत सामग्री

कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते समाज के वंचित

और जरूरतमंद लोगों के के खातिर आईसीवाईएफ

संस्था ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है।

संस्था के अध्यक्ष हेमंत गुरुंग और सक्रीय कार्यकर्त्ता नीरज ने

समाजसेवी सरिता जोशी के साथ मिलकर सूबे के

मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कोरोना राहत सामग्री भेंट की।

संस्था द्वारा 50 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (Personal Protective Equipment),

5000 मास्क,2000 किलो आटा,321 सैनिटरी पैड,

400 पैकेट साबुन,2000 किलो चावल,20 किलो हल्दी,

20 किलो धनिया,200 किलो दाल,400 किलो नमक

की तैयार किट प्रदान की है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!