CrimeDehradunExclusiveHaridwarUttarakhand

(विडियो देखें) हरियाणा के 4 कांवड़िये लच्छीवाला में हमले में घायल,दून हॉस्पिटल रेफर

रजनीश सैनी (मोबाइल 80770-62107)

देहरादून : आज शाम लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर आपसी विवाद के बाद कुछ युवकों के हमले में हरियाणा के चार कांवड़िये गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद दून हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।

आज शाम लगभग 4 बजे हरियाणा के लगभग 14 कांवड़िये लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पहुंचे।

क्यूं हुआ विवाद ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा के इन कांवड़ियों के द्वारा लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट पर स्थित कैंटीन में चाऊमीन का आर्डर दिया गया।

इसी बीच किसी बात पर दो कांवड़िये आपस में उलझ गये।

देखते-देखते इनकी बहस बढ़ने लगी और इनमें से एक कांवड़िये ने पहले कैंटीन के पानी के जग को पटका फिर टेबल उठा ली।

कैंटीन संचालक के द्वारा जब इस पर आपत्ति की गयी तो कांवड़िये उससे उलझ गये।

इस पर अन्य पर्यटक भी कांवड़ियों पर महिलाओं को छेड़ने का आरोप लगाकर उनसे मारपीट करने लगे।

चारों तरफ से खुद को घिरा देखकर 10 कांवड़िये मौके से भाग गए जबकि 4 कांवड़िये भीड़ के हाथ लग गये।

जिनके द्वारा उन्हें जमकर पीटा गया।

कौन हैं ये घायल कांवड़िये ?

(1) मंदीप पुत्र कृष्णा उम्र 26 वर्ष (2) दीपक पुत्र हरीश पाल ,उम्र 24 वर्ष

(3) रवीश पुत्र रणवीर सिंह,उम्र 27 वर्ष (4) कुलवंत पुत्र चन्दन,उम्र 25 वर्ष

हरियाणा के कांवड़ियों पर 3 प्रश्न :—

(1)जब भोलबाबा की कांवड़ के लिए आये तो लच्छीवाला पिकनिक स्पॉट क्या करने गये ?

(2)श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान कथित तौर पर शराब क्यूं पी रखी थी ?

(3) शिव की भक्ति के लिए निकले तो लच्छीवाला में महिलाओं से कथित अभद्रता क्यूं की ? 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!