देहरादून : आज रात डोईवाला के चांदमारी चौक पर खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक कार के बीच एक्सीडेंट हो गया।
जिसमें कार में सवार तीन युवकों की जान बाल-बाल बची।
आजकल चांदमारी क्षेत्र में खनन के ट्रैक्टर-ट्रॉली का आतंक मचा हुआ है जिससे आये दिन नये-नये एक्सीडेंट हो रहे हैं।
रात्रि लगभग 8:15 बजे देहरादून से सफ़ेद रंग की होंडा सिटी कार की ड्राइवर साइड पर खनन की ट्रेक्टर का पहिया सीधा टक्कर मारता हुआ बोनट पर जा चढ़ा
जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।
कार संख्या UP 14 AM 5025 को ऋषिकेश के सूरज मलासी पुत्र प्रकाश चंद मलासी ड्राइव कर रहे थे।
ट्रैक्टर की टक्कर से उनके दोनों पैर कार की बॉडी में फंस गये।
ग्रामीणों की मदद से उनको कार से किसी तरह बमुश्किल बाहर निकाला गया।
कार में उनके दोस्त सौरभ रजवाल और ऋतुराज भट्ट भी सवार थे।
कार सवार देहरादून से दुधली रोड़ होते हुए डोईवाला चौक की तरफ जा रहे थे।
स्वराज 744 FE ट्रैक्टर संख्या UK 07 CA 1631 (ट्रॉली संख्या UK 07 CA 0410) का ड्राईवर एक्सीडेंट के बाद मौके से फरार हो गया।
एक अन्य एक्सीडेंट में देहरादून से डोईवाला की ओर आ रही सफ़ेद रंग की रिट्ज कार अन्य कार से टकराने के बाद चांदमारी नैंसी स्कूल से पूर्व तेज मोड़ पर एक खेत में जा घुसी।
कार चालक युवक हरिद्वार का रहने वाला है जो पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी से बी.टेक. कर रहा है।
डोईवाला पुलिस के प्रतिबंध के बावजूद खनन के डंपर चांदमारी क्षेत्र में दौड़ रहे हैं।
ऐसे ही एक लोडेड खनन के डंपर ने चांदमारी चौक पर पूर्व वार्ड मेंबर सरदार सरमीत के घर पर हल्की टक्कर मार दी
जिसकी शिकायत सरदार सरमीत द्वारा डोईवाला कोतवाल को की गयी।