CrimeDehradun

( विडियो देखें ) प्रेम-प्रसंग में किया मर्डर,डोईवाला पुलिस ने किया खुलासा,3 गिरफ्तार

 विडियो देखें :—–

देहरादून : दो दिन पहले डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत हर्रावाला पुलिस चौकी के नजदीक सेल बॉयज स्कूल में रूपचन्द्र नामक 45 वर्षीय व्यक्ति की पंखे से लटकती लाश मिली थी।

जिसका खुलासा करते हुए आज पुलिस ने इस मर्डर केस के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल ने पत्रकारों को बताया कि मृतक रूपचंद्र की पत्नी रेनू का विनीत नाम के लड़के के साथ अवैध संबंध थे।

जिसके चलते मृतक रूपचन्द्र की पत्नी और उसके आशिक विनीत ने रूपचंद्र को ठिकाने लगाने की योजना बनायी।

पुलिस की आँख में धूल झोंकने के लिए इस मर्डर को खुदकुशी का रूप देने के लिए विनीत और रेनू ने मिलकर एक योजना बनायी।

मृतक हट्टा-कट्टा,हष्ट-पुष्ट था इसलिए उसका मर्डर आसान नही था।

इसलिए मृतक की पत्नी ने उसे नींद की 5 गोलियां दी जिससे वो सो गया।

तभी मौका पाकर विनीत उसके मित्र जोगेंद्र और रेनू तीनों ने मिलकर रस्सी से रूपचन्द्र का गला घोंटकर हत्या कर दी।

फिर उसकी लाश को आत्महत्या का रूप देने के लिए दूसरे कमरे में ले जाकर पंखें से लटका दी।

पुलिस को कैसे हुआ शक :—

पुलिस ने जब पंखे से लटकती लाश को उतारा तो मृतक के गले पर गोल और अर्धचंद्राकार निशान अलग-अलग पड़े हुए थे।

इसके साथ ही मृतक के मुंह में सूजन और मुंह से खून बह रहा था।

यदि मृतक फांसी लगाकर आत्महत्या करता तो गले पर मात्र अर्धचंद्राकार निशान ही बनते।

मृतक की रखी जींस पर भी खून के धब्बे पड़े थे।

जिससे पुलिस को शक हुआ कि मृतक रूपचन्द्र का पहला मर्डर किया गया और बाद में इसे आत्महत्या का रूप दिया गया।

गिरफ्तार किये गए अभियुक्त :—–

(1) रेनू पत्नी स्वर्गीय रूपचंद निवासी सेल बॉयज स्कूल हर्रावाला,डोईवाला

(2) विनीत पुत्र मुन्ने सिंह निवासी ग्राम बमनौला,पोस्ट पैजनिया,थाना हल्दौर जिला बिजनौर उत्तरप्रदेश

(3) जोगेंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह, निवासी ग्राम बमनौला,पोस्ट पैजनिया,थाना हल्दौर,जिला बिजनौर, उत्तर-प्रदेश

इस केस के खुलासे में इंस्पेक्टर राकेश सिंह गुसाईं,सीनियर सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह नेगी,सब इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह पुजारा,सब इंस्पेक्टर मुकेश नेगी ,सब इंस्पेक्टर विनीता बेलवाल,हेड कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल रविंद्र टम्टा,एसओजी टीम से कांस्टेबल प्रमोद,देवेंद्र,पंकज शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!