देहरादून : भारत और एशिया के विभिन्न देशों सहित आज डोईवाला में ईद-उल-फितर को पुरे उत्साह के साथ मनाया गया।
डोईवाला की विभिन्न मस्जिदों में ईमाम के द्वारा नमाज पढ़ाई गयी।
इस मौके पर देश-दुनिया में अमन-चैन की दुआएं मांगी गयी।
नयी बस्ती मस्जिद के कारी जव्वार ने कहा कि,”ईद आपसी भाईचारे और अमन का पैगाम देता है।हम एक दूसरे की खुशियों और गम में शरीक हों।
हमारे मुल्क में और पूरी दुनिया में चैन-ओ-सुकून कायम हो,ऐसी हम दुआ करते हैं। ”
इस मौके पर बड़ों ने छोटे बच्चों को ईदी दी तो वहीं फितरा देकर अल्लाह को याद किया।
कुड़कावाला मस्जिद के बाहर बाजार में काफी रौनक और चहल-पहल रही।
बच्चों-बड़ों सभी ने जमकर खरीददारी की।
खिलौनों के अलावा चाट-पकौड़ों से लेकर आइसक्रीम का लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।
मीठी ईद के इस मौके पर घरों में खासतौर से सेंवइयां और खीर बनायी गयी जिसे घर-परिवार के साथ ही अजीज दोस्तों के साथ जायका लेकर खाया गया।
ईद और विश्व पर्यावरण दिवस एक ही दिन होने पर कुड़कावाला की मस्जिद में जावेद हुसैन,मोहम्मद आरिफ,फिरोज आदि के द्वारा पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का पैगाम भी दिया गया।