दुआ में उठे सैंकड़ों हाथ,डोईवाला में आयोजित हुआ रोज़ा इफ़्तार,हीरा सिंह बिष्ट और अम्बरीश कुमार हुए शामिल
आप वीडियो देखियेगा :——–
देहरादून : इस्लाम के मुकद्द्स माह रमज़ान में चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल की ओर से रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया।
रोजेदारों ने इस मौके पर मुल्क के अमन-चैन की दुआ मांगी।
सैंकड़ों रोजेदारों के साथ ही पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और अम्बरीश कुमार ने प्रमुख से भाग लिया।
अल्लाहुम्म……….अफतरत ” के साथ खोला रोजा :—
मौलवी के द्वारा रोजेदारों के लिए ” अल्लाहुम्म लका सुम्तु व अला रिज़क़िका अफतरत ” को पढ़ा गया।
जिसके साथ ही उन्होंने अपना रोजा खोला।
रोजदारों में कईं ऐसे भी छोटे बच्चे थे जो अपनी जिंदगी का पहली दफ़ा रोजा रखने का फर्ज निभा रहे थे।
कुड़कावाला के सरोवर फार्म में आयोजित रोजा इफ्तार के अवसर पर बोलते हुए कांग्रेस नेता अम्बरीश कुमार ने कहा कि,” रमजान के पवित्र महीने में हम सब अपने मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ मांगते हैं।”
पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा,”हिंदुस्तान की खूबसूरती है कि हम सभी मजहब के लोग एक दूसरे के पर्व बेहद प्यार और सम्मान के साथ मनाते हैं।”
मार्खम ग्रांट के पूर्व प्रधान अब्दुल रज़्ज़ाक ने बताया कि ,”रमजान “रम्ज” शब्द से बनता है जिसका अर्थ है नियंत्रण या कंट्रोल करना।
जब रोजेदार अपनी नफसी ख्वाहिशात पर रम्ज करके (रोक लगाकर) अल्लाह की शरई तरीके से इबादत करता है तो यह इबादत ही आख़िरत के खाते की पूंजी है।”
कांग्रेस नेता मनोज नौटियाल ने कहा कि ,”रोजा इफ्तार आपसी भाईचारे और अमन की खुशहाली की दुआओं का अवसर है।हमें आपसी सदभाव के साथ इबादतों के इस परम पवित्र माह को मनाना चाहिए। ”
इस अवसर पर हाजी अमीर हसन,हाजी अफजल अली,जावेद हुसैन,अशरफ अली,मोहम्मद आरिफ,अजय राजपूत,अमित मनवाल,पन्नालाल गोयल,भारत भूषण कौशल,कमल अरोड़ा,अख़लाक़ साबरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।