DehradunEnvironmentExclusiveUttarakhand

(वीडियो देखें) स्वर्गलोक से गंगा अवतरण थीम पर लच्छीवाला में बनी “गंगा वाटिका”

आप वीडियो देखियेगा :—–

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी नमामि गंगे परियोजना के तहत देश के प्रमुख 11 शहरों में “गंगा वाटिका” स्थापित की जा रही है।

इस वाटिका के माध्यम से गंगा से जुडी ऐतिहासिक-पौराणिक जानकारी दी जाएगी।

उत्तराखंड की शिवनगरी उत्तरकाशी में गंगा वाटिका गंगोरी,धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल में दक्ष प्रजापति मंदिर के समीप देवपुरा की गंगा वाटिका,कोटद्वार लैंसडोन में सिद्धबली गंगा वाटिका,नरेंद्रनगर ढालवाला में सुमन पार्क गंगा वाटिका सहित डोईवाला के लच्छीवाला में गंगा वाटिका की स्थापना की गयी है।

दरअसल सौंग नदी माँ गंगा की सहायक नदी है जो लच्छीवाला से होकर बहती है,इसीलिए यहां इसकी स्थापना की गयी है।

इस योजना के तहत प्रतीक के तौर पर स्वर्गलोक से माँ गंगा के अवतरण को दिखाया जायेगा।

किस प्रकार माँ गंगा गंगोत्री से गंगासागर तक का अपना सफर तय करती है।

इस वाटिका में गंगा से संबंधित म्यूरल,चित्र,झांकी और उपवन के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।

यहां की वायु शुद्ध रहे इसके लिए “तुलसी वाटिका” का निर्माण किया गया है जिसमें औषधीय पौधे लगाए गए हैं।

इसमें वन तुलसी,श्यामा तुलसी,चन्दन,हल्दी और रुद्राक्ष सहित कईं औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए हैं।

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर,लच्छीवाला घनानंद उनियाल ने बताया कि इस वाटिका की स्थापना का उद्देश्य आम नागरिकों को माँ गंगा के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व को बताते हुए इसकी निर्मलता और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!