DehradunExclusive

(देखें वीडियो ) मिलिये डोईवाला के इन टॉपर स्टूडेंट्स से,खिले चेहरे,बंटी मिठाई

आप वीडियो देखियेगा :—–

देहरादून : आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) का बारहवीं क्लास का रिजल्ट आया है।

रिजल्ट आते ही बेहतर परफॉरमेंस करने वाले स्टूडेंट के साथ ही उनके पेरेंट्स,टीचर,प्रिंसिपल,मैनेजर,रिश्ते-नातेदार,आस-पड़ोसियों की बधाई का तांता लग गया।

सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया।

डोईवाला के सीबीएसई के जिन स्कूलों की जानकारी हमारे पास उपलब्ध हो पायी है,उसके अनुसार प्रमुख रिजल्ट इस प्रकार है :—-

सेंट कबीर एकेडमी की तान्या गुप्ता 96 %,

होराइजन स्कूल के शिवांक कृषाली 95 %,

होराइजन स्कूल के आशीष सिंह 94 %,

हॉली एंजेल स्कूल से प्रांजल कठैत 94 %,

रेडियंट पब्लिक स्कूल की नेहा नौटियाल 93 % ,

होराइजन स्कूल के मोहम्मद रेहान 92 %,

नैंसी इंटरनेशनल स्कूल की मनप्रीत कौर 91.2 %,

रेडियंट पब्लिक स्कूल की रुकैया 91%,

केंटरबरी स्कूल की मानसी चमोली 91%,

हॉली एंजेल स्कूल की अंजलि कैंतुरा 91 %,

हॉली एंजेल स्कूल की अश्रुति देशवाल 90%,

द दून ग्रामर स्कूल से मुस्कान प्रजापति 88.4 %

अंक प्राप्त किये हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!