
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून के चाय सुट्टा बार में काम करने वाले एक युवक की आज मृत्यु हो गयी है इस मामले में देहरादून पुलिस आवश्यक क़ानूनी कार्रवाई कर रही है
चाय सुट्टा बार में करता था काम
देहरादून के 109 काँवली रोड, लक्ष्मण चौक में बॉबी सिंह नाम का युवक रहता था
वह देहरादून के इंद्रेश नगर में चाय सुट्टा बार में काम करता था
बॉबी सिंह की आयु 18 वर्ष थी
वह स्व0 बलविंदर सिंह का बेटा था
एक्सीडेंट के बाद आज हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉबी सिंह बीती 25 तारीख को किसी कार्य से पोंटा साहिब गया था,
वापसी में हरबर्टपुर पुल के पास उसका एक्सीडेंट हो गया,
जिसे परिजनों द्वारा उपचार के लिए प्रेमसुख अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जिसकी आज इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है