देहरादून : डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हिमालयन हॉस्पिटल के द्वारा नियुक्त इंचार्ज महिपाल सिंह रावत, उम्र लगभग 58 वर्ष का आज निधन हो गया।
वो अपने आवास पर मृत पाए गए हैं।
आशंका व्यक्त की गयी है कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मृत्यु हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह रावत के अटेंडेंट नरेश नाम के युवक ने जब उनका कमरा आज सुबह खोला तो वो अपने बिस्तर पर मृत पड़े थे।
एक अनुमान के मुताबिक उनकी मृत्यु रात्रि 1 से 1:30 के आस-पास हार्ट अटैक से हुई होगी।
हार्ट पेशेंट थे महिपाल सिंह रावत :—-
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के रिखणीखाल के मुडेरना गांव के मूल रूप से निवासी महिपाल सिंह रावत डोईवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अपने आवास पर रह रहे थे।
बीती 27 नवंबर को डोईवाला हॉस्पिटल में उन्हें दूसरा हार्ट अटैक आया था। जिससे वे मूर्छित होकर गिर पड़े थे ।उनका ब्लड प्रेशर शून्य “0 ” हो गया था ,ऐसे में उन्हें डॉक्टरों द्वारा तत्काल सीपीआर (Cardio-Pulmonary Resuscitation) दिया गया था ।
उनके एक स्टंट भी डाला गया है।
इस अटैक के बाद उनकी बाय-पास सर्जरी होनी थी।जिससे पहले ही उनका निधन हो गया है।
फिलहाल उनका शव हिमालयन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है।
पुलिस कार्यवाही के बाद उनका पोस्टमॉर्टेम किया जायेगा।
देहरादून में रह रहे उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है जो पोस्टमॉर्टेम के बाद शव का अंतिम संस्कार करेंगें।