CrimeDehradun

ब्रेकिंग न्यूज़ :डोईवाला पुलिस ने मोबाइल फ़ोन चोर गैंग पकड़ा ,5 लाख कीमत के 45 मोबाइल,बाइक बरामद

*चोरी के मोबाइल की दिल्ली,मेरठ,बिहार राज्यों को करते थे सप्लाई

*एनडीए की तैयारी कर रहे बिहार के चार लड़कों ने गैंग बनाकर दिया चोरी की वारदात को अंजाम

*एक के बाद एक प्रेमनगर देहरादून,हर्रावाला,जॉलीग्रांट की चार दुकानों में ताबड़तोड़ चोरी कर किया था पुलिस की नाक में दम 

देहरादून :मूल रूप से बिहार के रहने वाले चार युवकों ने अपने महंगें शौक को पूरा करने के लिए मोबाइल फ़ोन चोरी कर अंतर्राजीय सप्लाई का एक गैंग बनाया।

देहरादून के प्रेमनगर और डालनवाला इलाके में रह रहे इन युवकों ने कुछ तूफानी करने की ठानकर चोरी और माल की सप्लाई का लेटेस्ट तरीका अपनाया।

ये युवक चोरी के मोबाइल को उत्तराखंड से बाहर उत्तर-प्रदेश,दिल्ली,बिहार आदि राज्यों में फर्जी बिल बनाकर कोरियर के माध्यम से बेचते थे। 

कैसे पकडे गए मोबाइल फ़ोन चोर के गैंग मेंबर ?

सीरियल मोबाइल फ़ोन चोरियों की घटना से देहरादून पुलिस के कान खड़े हो गए।

पुलिस ने अलग-अलग घटी घटनाओं के तार जोड़ते हुए इन्वेस्टीगेशन शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और चोरी के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाने पर पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे।

एसओजी टीम को पता चला कि देहरादून के करनपुर डीएवी चौक की एक कोरियर कंपनी के माध्यम से एक बॉक्स में बड़ी संख्या में मोबाइल फ़ोन की खेप भेजी गयी है।

पुलिस ने कोरियर कंपनी को नोटिस भेजकर इसकी डिलीवरी को रुकवाने के साथ ही कोरियर वापस मंगवाया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस को खबर लगी कि ये चोरी के माल को अन्य राज्यों में बेचने के इरादे से देहरादून आईएसबीटी के सेंट ज्यूड चौक पर इकठ्ठे हुए हैं ,जहां से पुलिस ने अपना जाल बिछाकर,घेराबंदी करते हुए इन चारों गैंग सदस्यों को अरेस्ट कर लिया। 

कब और कहां की मोबाइल चोरी की वारदात :——

(1) 7 फरवरी 2019 रोहित कम्युनिकेशन,पौंधा,प्रेमनगर,देहरादून

(2)4 अप्रैल,2019 जगदंबा इंटरप्राइजेज ,प्रेमनगर,देहरादून

(3)13 अप्रैल 2019 हैलोकेयर मोबाइल शॉप,हर्रावाला,देहरादून

(4) 17 अप्रैल 2019 दीप मोबाइल,जॉलीग्रांट,डोईवाला,देहरादून

कौन हैं ये मोबाइल फ़ोन चोरी के गैंग मेंबर ?

(1)सत्यम उम्र 19 वर्ष,जिला मोतिहारी,बिहार हाल निवासी डालनवाला ,देहरादून

(2)रोशन,उम्र 19 ,पूर्वी चंपारण,बिहार हाल निवासी करनपुर देहरादून

(3)अभिजीत सिंह,उम्र 19 वर्ष,मोतिहारी बिहार हाल निवासी करनपुर,देहरादून

(4)साहिल ,उम्र 19 वर्ष,जिला मोतिहारी हाल निवासी प्रेमनगर ,देहरादून

कौन-कौन हैं पुलिस टीम में :—-

डोईवाला कोतवाल राकेश सिंह गुसाईं,वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनमोहन नेगी,सब-इंस्पेक्टर राजेंद्र पुजारा,शांति प्रसाद चमोली,कमलेश प्रसाद,अनिल भट्ट (प्रेमनगर),हेड कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल हरीश उप्रेती,भरत सिंह,वरुण खंडूरी,नवनीत सिंह (ऋषिकेश),एसओजी कांस्टेबल प्रमोद

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!