देहरादून : देश में आम चुनाव के प्रथम चरण में उत्तराखंड की सभी पांचों सीटों पर मतदान हो रहा है।
छुटपुट मामलों को छोड़कर वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।
मतदान को लेकर वोटर में गजब का उत्साह देखने को मिला सुबह 7 बजे से शुरू होने वाले मतदान के लिए वोटर 6:30 बजे ही लाइन में लग गए।
दोपहर 5 बजे तक मत प्रतिशत इस प्रकार है :——-
(1) टिहरी गढ़वाल —54.38 %
(2) गढ़वाल——49.89%
(3) अल्मोड़ा —– 48.78%
(4) नैनीताल-उधम सिंहनगर —-66.39%
(5) हरिद्वार ——66.24 %
कुल मतदान उत्तराखंड——–57.85 %
अभी वोटिंग जारी है इसलिए कुल मतदान प्रतिशत आना अभी बाकी है।