देहरादून : ब्रिटिश साम्राज्य की चूल हिला देने वाले आजादि के आंदोलन के मतवाले शहीद भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव के शहीदी दिवस पर “लोकदस्तक” संस्था द्वारा डोईवाला चौक पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अश्विनी त्यागी ने कहा कि,”हमें आजादि यूं ही नहीं मिल गयी ,इसके पीछे हमारे देश के आंदोलनकारियों का महान बलिदान है।
इन आंदोलनकारियों के द्वारा किसी को हताहत करने के लिए नहीं बल्कि बहरी ब्रितानिया सरकार के कान खोलने के लिए असेंबली में बम फेका गया था।
आज हम इनके बलिदान के ऋणी हैं।”
कार्यक्रम का संचालन कर रहे कुणाल श्रृंगारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि,”देश की आजादि के लिए कम उम्र में ही हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूमने वाले भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव आज भी हम सब के बीच एक क्रांतिकारी विचार के रूप में जिंदा हैं। “
भाजपा नेता विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि शहीदों के सपने का भारत बनाना ही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि ,”मात्र 24 वर्ष की आयु में भगत सिंह ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी जिसकी बदौलत आज हम आजाद भारत में साँस ले रहे हैं।
कुणाल श्रृंगारी और साथियों द्वारा शहीदों के अमर रहे,इंकलाब जिंदाबाद और साम्राज्यवाद के नाश के नारे भी बुलंद आवाज में लगाए गए।
युवा नेता मनीष यादव ने भी अपने क्रांतिकारी विचारों से सभा में जोश भर दिया |
कार्यक्रम में गौरव मल्होत्रा,गीता त्यागी शांक त्यागी ,दीपांशु ,नवीन बंगवाल, अजय, भारत गुप्ता, शेर सिंह माटा, नीरज गुप्ता, हरीश ,आसिफ आदि मौजूद रहे |