देहरादून : आज जहां लोग धूमधाम से होली का त्यौहार मना रहे थे वहीं सड़क दुर्घटना में एक घर का चिराग बुझ गया।
सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी।
यह एक्सीडेंट हरिद्वार रोड स्थित बसंत ढाबे की समीप हुआ। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार उसने एक जोरदार आवाज सुनी तो देखा युवक की बाइक सड़क के एक ओर पड़ी थी जबकि युवक सड़क के दूसरी ओर पड़ा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह युवक अपनी बाइक से मैन रोड की बजाय डोईवाला की तरफ से माउंट लिट्रा स्कूल के सामने वाले निर्माणाधीन हाईवे के कच्चे मार्ग से जब नुन्नावाला की तरफ पक्की सड़क पर चढ़ा तो सामने से आ रहे वाहन संख्या UK07 CC 0537 (छोटा हाथी) ने इसे टक्कर मार दी।
इस टक्कर से युवक छिटककर सड़क के दूसरी ओर गिर पड़ा।
इसी वक़्त बसंत ढाबे में चाय पी रही हिमालयन हॉस्पिटल की एक महिला डॉक्टर ने इस युवक को सड़क से उठाकर वाहन द्वारा हॉस्पिटल पहुंचाया।जहां युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
जॉलीग्रांट चौकी की पुलिस द्वारा एक्सीडेंट में शामिल दोनों वाहन कब्जे में लेकर चौकी में खड़े करवा लिए गए हैं।अभी तक युवक की सही पहचान नही हो पायी है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस युवक के पिता एक राजमिस्त्री हैं जो किसी ठेकेदार के लिए काम करते हैं। ये पिता-पुत्र कान्हरवाला में किराये के मकान में रहते हैं।
युवक के पिता इस वक़्त अलीगढ में हैं जिनको सूचना की गयी है लेकिन होली के त्यौहार के कारण उन्हें समय से वाहन न मिलने के कारण अभी पहुंच नही पाए हैं।
फिलहाल युवक का शव हिमालयन हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है।
शव की सही शिनाख्त कल हो पाएगी।