DehradunUttarakhand

मेन्यू में ‘नींबू पानी’ और ‘काढ़ा’ शामिल,’जॉली कैफे’ का एसडीआरएफ कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने किया उदघाटन

सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए रजनीश सैनी
द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज”
से जुड़ने के लिये व्हाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के

जॉलीग्रांट स्थित मुख्यालय में जलपान गृह ‘जॉली कैफे’

का आज कमांडेंट तृप्ति भट्ट ने उदघाटन किया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उदघाटन समारोह में

केवल एसडीआरएफ के ही सदस्य इस दौरान सम्मलित रहे।

क्या खास है :—

(1) जॉली कैफे SDRF वाहिनी के नवनिर्मित भवन में

एयरपोर्ट तिराहे से 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।

(2) कोविड -19 के चलते इम्यून सिस्टम मजबूत बनाने के लिए

कैफ़े के मेन्यू में नीबू पानी व काढ़ा भी रखा गया है।

(3) जलपान गृह को न्यूनतम दरों में सामान्य जनसमुदाय हेतु भी खोला गया है

यानि SDRF के अलावा सामान्य जनता भी यहां जलपान कर सकती है।

(4) सेनेटाइजजेशन एवमं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है।

ये रहे उदघाटन अवसर पर शामिल :–

उद्घाटन समारोह में सेनानायक तृप्ति भट्ट के अतिरिक्त

सहायक सेनानायक अनिल शर्मा, कमल सिंह पंवार,

निरीक्षक जगदीश पंत, वेदप्रकाश भट्ट, उप निरीक्षक भूपेंद्र गुसाई,

प्रमोद रावत, नीरज शर्मा एवं SDRF के जवान आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!