Dehradun

हरक सिंह रावत बांटेंगे डोईवाला में 4000 रुपये के चेक और सिलाई मशीन

आप वीडियो देखिएगा

देहरादून : उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत श्रम विभाग की ओर से लगभग 500 व्यक्तियों को 4000 रुपये के चेक वितरित करने के साथ ही महिलाओं को सिलाई मशीन भी बांटेगें।

आगामी 2 मार्च को हरिद्वार रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में ‘द सोफ्ट्रॉनिक्स सोशल वेलफेयर सोसाइटी’ के 19 वें एनुअल डे सेलिब्रेशन में काबीना मंत्री हरक सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेगे।

इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि मिस एशिया पैसिफिक रही अनुकृति गुसाईं होंगी।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ‘द सोफ्ट्रॉनिक्स वेलफेयर सोसाइटी’ के निदेशक हरविंदर सिंह ने बताया कि,”इस वर्ष संस्था का स्थापना दिवस ‘महिला सशक्तिकरण दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक जिन्होंने अलग-अलग ट्रेड जैसे ब्यूटिशियन,क्राफ्ट,सिलाई आदि में प्रशिक्षण प्राप्त किया है ,ऐसे लगभग 500 से अधिक व्यक्तियों को 4000 रुपये के चेक वितरित किये जायेंगें।

मौके पर इनमें से चयनित 10 महिलाओं को चेक दिए जायेंगें जबकि शेष को ऑनलाइन अकाउंट ट्रांसफर के द्वारा धनराशि वितरित की जाएगी।

श्रम मंत्री द्वारा 30 महिलाओं को सिलाई मशीन भी निःशुल्क वितरित की जाएगी।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!