Dehradun

“नेशनल साइंस डे” पर स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी में हुए कईं कार्यक्रम

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय एसआरएचयू के बायोसाइंस, इंजीनियरिंग कॉलेज व एचआईएचटी के ग्राम्य विकास संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

एचआईएचटी के ग्राम्य विकास संस्थान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसमें डोईवाला, कालसी, विकासनगर व नरेंद्रनगर से आए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने आपस में सोशल मीडिया से होने वाले लाभ हानि के बारे चर्चा की।

डॉ. वीडी सेमवाल ने बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में छात्रों की कैरियर काउंसिल की गई। जिसमें कैरियर विशेषज्ञों ने छात्रों को उनकी रूचि अनुसार करियर चुनने की सलाह दी।

वहीं एसआरएचयू बायोसाइंस व इंजीनियरिंग कॉलेज में निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजयी रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर आरडीआई से डॉ. वीडी सेमवाल, प्रोफेसर संजय गुप्ता, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. अनुपम धस्माना, विकेश सेमवाल, नरेंद्र वर्मा, नीलम पांडे, सुनील खंडूरी, निर्मला बिज्लवाण, लीला उनियाल, डॉ. विवेक कुमार मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!