ExclusiveNationalUttarakhand

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पूरी तरह चालू : विनोद शर्मा (एयरपोर्ट डायरेक्टर)

देहरादून : भारत-पाक तनाव के बीच सोशल मीडिया में  कईं तरह की भ्रामक ख़बरें तैर रही हैं इन्ही के बीच देश के कईं हवाई अड्डों को बंद करने की खबर भी चल रही है।

उत्तराखंड के सबसे महत्वपूर्ण देहरादून एयरपोर्ट को लेकर भी कईं वाट्सएप्प ग्रुप में इस एयरपोर्ट से सभी सिविल उड़ान के बंद होने की खबर आ रही हैं।

विनोद शर्मा, निदेशक-देहरादून एयरपोर्ट

इसकी वास्तविक खबर हम आप तक पहुंचा रहे हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के देहरादून विमानपत्तन निदेशक विनोद शर्मा ने “यूके तेज़” से बातचीत कर बताया है कि,”आज सुबह स्पाइसजेट विमान सेवा द्वारा जम्मू और अमृतसर जाने वाली अपनी दो फ्लाइट रद्द करीं हैं।

इंडिगो विमान सेवा द्वारा देहरादून एयरपोर्ट की अपनी सभी फ्लाइट कैंसिल की हैं।

देहरादून एयरपोर्ट पूरी तरह से ऑपरेशनल है।

अभी 2:15 बजे स्पाइसजेट की जयपुर की फ्लाइट ने जॉलीग्रांट से उड़ान भरी है।

इसके ठीक बाद पंतनगर से उड़ान भरकर विमान जॉलीग्रांट लैंड करने वाला है। ”

इस प्रकार एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने सभी प्रकार की अफवाहों का खंडन करते हुए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को फुल्ली ऑपरेशनल बताया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!