DehradunUttarakhand

डोईवाला एसडीएम ऑफिस की पहली कोर्ट मैरिज के नव-दंपति ने किया पौधा रोपण

Newly wed couple of first court marriage in SDM Office Doiwala today,planted ficus sapling in sdm office premises.
डोईवाला के उप जिला अधिकारी कार्यालय के परिसर में एसडीएम ऑफिस की पहली कोर्ट मैरिज के नव दंपति के द्वारा पौधारोपण किया गया है.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

देहरादून :

मीडिया की सुर्खियों में छाई पहली कोर्ट मैरिज

माजरी निवासी मनोज पाल के द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट पर डोईवाला एसडीएम ऑफिस की इस पहली कोर्ट मैरिज को शेयर करने के बाद मीडिया ने इसे हाथो-हाथ लिया.

जिससे इसे डिजिटल मीडिया और प्रिंट में अच्छी कवरेज मिली.
आम जनता ने भी इस प्रकार के विवाह पर अपनी प्रसन्नता प्रकट की है.

और जब एसडीएम के बुलावे पर दोबारा पहुंचे ऑफिस

आज उपजिलाधिकारी के द्वारा नव दंपत्ति को अपने कार्यालय बुलवाने पर वर-वधू दोनों बेहद प्रसन्न नजर आये.

पारंपरिक रीति-रिवाज को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुये एसडीएम शैलेन्द्र नेगी की पहल पर वर-वधू सुभाष पाल और अलका रानी के द्वारा डोईवाला एसडीएम ऑफिस परिसर में एक फाइकस का पौधा रोपा गया है.

इस दौरान एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र नेगी तहसीलदार मोहम्मद शादाब सहित स्टाफ कर्मचारीगण और वर वधु के परिचित आदि भी उपस्थित रहे.

डीएम के आदेश से बने विशेष विवाह अधिकारी

गौरतलब है कि जिला अधिकारी देहरादून के आदेश के बाद सभी एसडीएम विशेष विवाह अधिकारी नामित किए गए थे इस आदेश के बाद कल पहली बार डोईवाला के एसडीएम कार्यालय में कोर्ट मैरिज संपन्न हुई.

कल वैवाहिक सूत्र में बंधे सुभाष और अलका

गौरतलब है कि बीते दिन एसडीएम शैलेन्द्र नेगी के समक्ष डोईवाला की पहली कोर्ट मैरिज संपन्न हुई.

जिसमें सुभाष पाल पुत्र बाबू पाल निवासी माजरी ग्रांट और अलका रानी पुत्री बाबूराम निवासी कुड़कावाला के मध्य यह विवाह हुआ है.

कल दोपहर ठीक 1:20 पर अलका रानी ने एसडीएम डोईवाला शैलेंद्र नेगी की उपस्थिति में सुभाष पाल को जब वरमाला पहनाई तो वहां उपस्थित लोगों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया.

सुभाष पाल ने भी अलका रानी को जय माला पहनाई.इसके साथ ही वर-वधू ने सरकारी दस्तावेजों पर अपने हस्ताक्षर किए.विधुर और विधवा स्त्री के मध्य सम्पन्न इस विवाह का समाज के द्वारा स्वागत किया गया है इसे उनके जीवन के नए अध्याय की शुरुआत बतायी गयी है

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!