DehradunHaridwarUncategorizedUttarakhand
सीएम तीरथ ने दी कुंभ और पूर्णगिरी मेले के लिए महिलाओं को बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा

100 % ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी
द्वारा संचलित “यूके तेज़” न्यूज़ से
जुड़ने के लिए व्हाट्सप्प करे 8077062107
( PRIYANKA SAINI )
देहरादून : मुख्यमंत्री का पदभार सभालते ही सीएम तीरथ सिंह रावत
ने राज्य हित में बड़े निर्णय लेने के साथ ही
आज मातृशक्ति को शानदार सौगात दी है।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं को आत्मनिर्भर
बनाने के लिए भी बड़े फैसले लिए है।
आजकल धर्मनगरी में महाकुंभ की धूम है।
बड़ी तादाद में देश विदेश के श्रद्धालू यहां पुण्य
लाभ के लिए पहुंच रहे हैं।
आज सीएम तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश की
महिलाओ के लिए कुंभ और पूर्णगिरी मेले
में आने के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम
की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की है।
मातृशक्ति के सम्मान में मुख्यमंत्री का यह निर्णय काफी अहम है।
इस सौगात के मिलने से सूबे की महिलाओ में खुशी की लहर है।