
सटीक,निष्पक्ष और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 807706210
ऋषिकेश :न्यू स्टार क्लब के महामंत्री अरविन्द वशिष्ठ के
आकस्मिक निधन पर क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने मनीराम मार्ग ऋषिकेश में
एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
न्यू स्टार क्लब के संस्थापक और निदेशक कृष्ण किशोर सचदेवा ने
शोक सभा में अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि
श्री वशिष्ठ विगत 25 से भी अधिक वर्षों से क्लब के माध्यम से
समाज सेवा में रत थे।श्री गंगा सेवा समिति से जुड़कर वो
माँ गंगा के सेवा कार्यों में भी बढ़चढ़कर अपना योगदान देते थे।
उन्हें हमेशा एक नेकदिल इंसान,ईमानदार और कर्त्वयनिष्ठा के लिए जाना जायेगा।
अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करने वालो में के के सचदेवा,
मनोज साहल,सुनील ग्रोवर,कमलेश अरोड़ा,दिनेश अरोड़ा,
दीपक राज सैनी,हरदीप सिंह,नरेंद्र गोयल,
गीता सचदेवा,राजेश शर्मा आदि शामिल थे