देहरादून प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार के द्वारा आज बड़े स्तर पर IAS और पीसीएस अधिकारियों के दायित्व में फेरबदल किया गया है
पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह के दायित्व में से अधिशासी निदेशक डोईवाला चीनी मिल के पद को हटाया गया है
उनके स्थान पर पीसीएस अधिकारी नूपुर को डोईवाला चीनी मिल का नया अधिशासी निदेशक बनाया गया है







