
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : हरिद्वार लोकसभा से चुनाव प्रत्याशी उमेश कुमार को चुनाव आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है
उमेश कुमार हरिद्वार लोकसभा से निर्दलीय उम्मीदवार हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चुनाव आयोग के द्वारा उमेश कुमार को यह नोटिस जारी किया गया है
जिसमें कहा गया है कि उड़नदस्ते के प्रभारी द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है
जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार द्वारा डोईवाला के तेलीवाला गांव में जनसंपर्क किया गया है
जिसकी उनके पास कोई आधिकारिक अनुमति नही है
इसके आलावा परवादून कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल द्वारा भी बिना अनुमति के उमेश कुमार द्वारा डोईवाला के तेलीवाला में 15 अप्रैल 2024 को जनसंपर्क के बारे में चुनाव आयोग को बताया गया है
इस संबंध में सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा उमेश कुमार को एक नोटिस जारी किया गया है
जिसमें नोटिस जारी करने के 48 घंटे के भीतर सक्षम स्तर से उक्त जनसंपर्क के लिए अनुमति ली गयी है अथवा नही का जवाब देने को कहा गया है
उनके इस कृत्य को प्रथम दृष्टया आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है जो नियमों के तहत दंडनीय है
यदि समय रहते संतोषजनक उत्तर नही दिया जाता है तो आदर्श आचार संहिता उल्लंघन किये जाने पर क्यूं न भारतीय दंड संहिता (आईपीसी ) और लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए