DehradunNationalUttarakhand

लॉकडाउन में बढ़े “घरेलू हिंसा” के केस,सर्वाधिक मामले देहरादून से,राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष ने ली मीटिंग

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम,
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये,
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज उत्तराखण्ड महिला आयोग के सभी पदाधिकारियों के साथ बीजापुर गेस्टहाउस में बैठक ली ।

राज्य में महिला हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और महिलाओं से संबंधित अन्य मुद्दों पर वार्ता की । इस मीटिंग में महिलाओं से संबंधित कानून की जानकारी दी गई।

लाॅकडाउन में महिला आयोग का काम दुगना हुआ है,घरेलू हिंसा के केस बढ़े हैं।
सचिव उत्तराखण्ड महिला आयोग कामिनी गुप्ता ने बताया कि सत्र 2020-21 के दौरान अभी सबसे अधिक मामले महिला आयोग के पास देहरादून जिले से,दूसरे नंबर पर हरिद्वार ,तीसरे नंबर पर उधमसिंह नगर और चैथे नंबर पर नैनीताल से केस आये हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड महिला आयोग को कुछ अलग से कार्य करने होंगे।

Mygov.com में लड़कियों को रजिस्टर करवाया जायेगा जिससे उन्हें ट्रेनिंग देने के साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा।

साइबर क्राइम से लड़कियों को बचाने के लिए उत्तराखण्ड के विद्यालयों में ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें।
आयोग द्वारा अपना पोर्टल बनवाने हेतु भी सरकार से निवेदन किया है।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष विजया बड़थ्वाल ने रेखा शर्मा को बताया कि आयोग के पास योजनाओं के पर्याप्त मद नहीं होने के कारण अनेकों समस्याएं सामने आती हैं।

उपाध्यक्ष पुष्पा पासवान ने बताया कि वह राज्य के सीमांत व दुर्गम क्षेत्र में गावँ-गाँव जाकर जागरूकता अभियान चला रही हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला आयोग रेखा शर्मा ने राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वासन केंद्र देहरादून जाकर सभी महिलाओं का हाल जाना

जहां अभी कुल 115 मानसिक रूप से पीड़ित महिलाओं को और 6 सामान्य महिलाओं को रखा गया है।

उन्होंने यहाँ पहुँचकर स्वच्छता ,महिलाओं के रहन सहन ,शयन कक्ष, भोजन कक्ष का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि ठीक हो रही महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए रोजगार से जोड़ने पर विशेष ध्यान दें

जिसमें इनको खाना बनाना,घर का ध्यान रखना विशेष कोर्स में डाटा एंट्री ओपरेटर का,कंप्यूटर से सम्बंधित विशेष कोर्स करवायें।

राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आज उत्तराखंड की राजयपाल बेबी रानी मौर्या से मुलाकात कर ऐपण कलाकृति भेंट की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!