DehradunUttarakhand

“दोने-पत्तल” से कमाई-रोजगार करेंगी भानियावाला की ये महिलायें

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में भानियावाला की कुछ महिलायें जल्द ही दोने-पत्तल के माध्यम से अपनी कमाई-आमदनी करने जा रही हैं ये महिलायें दरअसल दोने-पत्तल का निर्माण सीख रही हैं

जिसके बाद वो इसे रोजगार के रूप में अपनाने को भी तैयार हैं

नाबार्ड NABARD दे रहा प्रशिक्षण

मास्टर ट्रेनर रीता नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक ( National Bank For Agriculture And Rural ) के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है

यह प्रशिक्षण नाबार्ड के The Micro Enterprise Development Programme (MEDP) के तहत दिया जा रहा है

यह ट्रेनिंग भानियावाला में ग्रामीण किसान विकास सोसायटी के सहयोग से दिया जा रहा है

यहां पर 10 दिवसीय निःशुल्क दोने-पत्तल निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक चलेगा

स्वरोजगार से जुड़कर बनेगी आत्मनिर्भर महिला

भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री गीता रावत ने कहा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूह को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए है

इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं को स्वरोजगार को अपनाते हुए अपने परिवार की आय को बढ़ाने के अच्छे अवसर मिलेंगे

जिससे समाज में आत्मनिभर महिला को अलग पहचान मिल सकेगी

पर्यावरण संरक्षण और जेब में दो पैसे : आरती लखेड़ा

प्रशिक्षण प्राप्त कर रही आरती लखेड़ा ने कहा कि आज जिस प्रकार से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है

दोने-पत्तल इसका अच्छा और बेहतर विकल्प हैं

इस प्रकार के कार्यक्रम से स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा एवम प्रयावरण भी सुरक्षित रहेगा

कार्यशाला के उद्घाटन अवसर पर ये रहे उपस्थित 

कार्यक्रम में पूर्व ग्राम प्रधान भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व प्रधान, नीलम नेगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती लखेड़ा, निर्मला देवी, नंदा नेगी, मधु भिडोला, देवेश्वरी देवी, शशि लखेड़ा, सुशीला देवी, सुनीता रावत, कोमल देवी,विजयलक्ष्मी रौथान, शोभना कुकरेती, रितु पटवाल, फरीदा खातून आदि अनेक महिलाएं उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!