DehradunUttarakhand

Mussoorie Traffic Route Plan : ‘न’ करें जीपीएस रूट का प्रयोग,न्यू ईयर पर मसूरी आने-जाने के लिये ये है ट्रैफिक प्लान

Mussoorie Traffic Route Plan

नये साल पर सेलेब्रेशन करने के लिये मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिये यातायात पुलिस देहरादून ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करे 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

Dehradun :

नव वर्ष की पूर्व संध्या एवं नव वर्ष 2022 के आगमन पर मसूरी जाने व आने वाले पर्यटकों के लिए दिनांक 31/12/2021 से 01/01/2022 तक यातायात प्लान निम्नवत रहेगा ।

 दिल्ली से रुड़की / सहारनपुर से मोहण्ड होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान –

दिल्ली /रुड़की / सहारनपुर – मोहण्ड- आशारोड़ी – आई0एस0बी0टी0 – शिमला बाईपास – सैन्ट ज्यूड चौक – बल्लुपुर चौक – गढ़ी कैन्ट तिराहा – अनारवाला तिराहा – जोहड़ी गांव – मसूरी रोड़ – कुठाल गेट – मसूरी ।

Mussoorie Traffic Route Plan

 दिल्ली से हरिद्वार- ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रुट प्लान-

 

हरिद्वार / ऋषिकेश से हर्रावाला – मोहकमपुर फ्लाईओवर – जोगीवाला – U टर्न कैलाश अस्पताल – पुलिया नं0 06 – रिंग रोड़- लाडपुर तिराहा – सहस्त्रधारा क्रासिंग – आईटी पार्क – किरशाली चौक – साईं मन्दिर तिराहा – मसूरी डायवर्जन – कुठालगेट – मसूरी ।

 मसूरी से दिल्ली / सहारनपुर / रुड़की / ऋषिकेश / हरिद्वार / विकासनगर जाने हेतु वापसी रुट –

मसूरी – कुठाल गेट – ओल्ड राजपुर रोड़ – राजपुर – साँई मन्दिर – कृरशाली चौक – आई0टी0 पार्क – तपोवन बाईपास रोड – नालापानी चौक – तपोवन गेट – लाडपुर तिराहा – पुलिया नं0 06 – जोगीवाला से ऋषिकेश / हरिद्वार/ आई0एस0बी0टी0 की ओर जा सकेंगे ।

नोट – नव वर्ष की पूर्व संध्या व नव वर्ष 2022 के दृष्टिगत मसूरी डाईवर्जन व बाटाघाट चैकपोस्ट से मसूरी आने वाले भारी वाहनों को दिनांक 31/12/2021 से 01/01/2022 तक प्रातः 08.00 बजे से 24.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जायेगा ।
आवश्यक सेवा वाले वाहनों को उक्त प्रतिबन्धित समय में आवागमन की छूट रहेगी ।

 मसूरी से देहरादून आने वाले सभी वाहनों को कुठालगेट से ओल्ड राजपुर रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा

इसी प्रकार देहरादून से मसूरी जाने वाले वाहनों को मसूरी डायवर्जन से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जायेगा उक्त दोनों मार्ग वन वे रहेेगे  Mussoorie Traffic Route Plan

मसूरी में वाहनो हेतु पार्किंग प्लान-

 जो वाहन किंग्रेग होते हुए लाईब्रेरी की तरफ जायेंगे उन वाहनों को लाईब्रेरी चौक पर MDDA पार्किंग ( नियर लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड ) पर एवं कैम्पटी स्टैण्ड मल्टी स्टोरेज पार्किंग पर पार्क कराया जायेगा ।

 लाईब्रेरी व कैम्पटी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल होने की स्थिति में मॉर्डन स्कूल की पार्किंग पर वाहन पार्क कराये जायेंगे ।

 यदि लाईब्रेरी टैक्सी स्टैण्ड व कैम्प्टी स्टैण्ड पर मल्टी स्टोरेज पार्किंग फुल हो जायेगी तब छोटे वाहनों को किंग ग्रेग से पिक्चर पैलेस की तरफ भेजे जायेंगे, एवं बडे वाहनों को किंग ग्रेग पर बनी पार्किंग पर ही पार्क कराये जायेंगे ।

 यदि पिक्चर पैलेस पर MDDA पार्किंग व अन्य पार्किंग फुल हो जायेगी तब वाहनों को किंग ग्रेग से बडा मोड़ की ओर सड़क किनारे पार्क कराये जायेंगे । किंग ग्रेग से बडे मोड़ तक मार्ग वन वे रहेगा

Mussoorie Traffic Route Plan

 लाईब्रेरी से किंग ग्रेग तक के मार्ग पर अत्यधिक ट्रैफिक दबाव होने की स्थिति में प्लान के मुताबिक देहरादून से मसूरी आने वाले वाहनों को गज्जी बैण्ड से हाथीपावं तिराहे की ओर डायवर्ट कर वेवर्ली चौक से जीरो प्वाईंट की ओर भेज दिया जायेगा ।

मसूरी क्षेत्रान्तर्गत वाहनों को पार्क किये जाने हेतु पार्किंग स्थल

 पिक्चर पैलेस से लण्ढौर रोड़, जैन धर्मशाला तक रोड़ के दाहिनी ओर एवं नगर पालिका पार्किगं
 कम्पनी गार्डन रोड़ पर
 MDDA की लाईब्रेरी पार्किंग

 नगर पालिका जाने वाले सड़क पर
 पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैण्ड
 SYLIESTON PARKING पिक्चर पैलेस

 MDDA पार्किंग लण्ढोर
 टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी
 किंग ग्रेग पार्किंग

Mussoorie Traffic Route Plan

नोट – देहरादून शहर में संचालित विक्रम वाहन / सिटी बस को अवश्यकतानुसार डायवर्जन की कार्यवाही की जा सकती है ।

सभी पर्यटकों / सैलानियों से यातायात पुलिस देहरादून की अपेक्षा / अपील है कि –

 कृपया जीपीएस रुट का प्रयोग न करें, Diverted रुट का प्रयोग करें ।

 पहाडी क्षेत्र में कृपया अपने लेन में ही चलें ।

 वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्क करें ।

 शराब पीकर वाहन न चलाएं

Mussoorie Traffic Route Plan

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!