DehradunUttarakhand

Multipurpose Camp Doiwala Dehradun : 15 कंपनी पहुंच रही डोईवाला,20000 रुपये तक नौकरी के लिये स्वरोजगार मेले में ऑन द स्पॉट भरे जायेंगें फॉर्म

Multipurpose Camp Doiwala Dehradun

डोईवाला के आशीर्वाद वाटिका में कल बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वरोजगार व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे

* डोईवाला के आशीर्वाद वेडिंग पॉइंट में कल आयोजित होने जा रहा है बहुद्देशीय शिविर/रोजगार एवं स्वरोजगार मेला
* लगभग 15 से अधिक कंपनी,25 से अधिक पदनाम पर कर सकती हैं 384 भर्तियां
* दसवीं,बारहवीं से लेकर ग्रेजुएट,पोस्ट-ग्रेजुएट,बीकॉम,बीएससी इन फ़ूड,ITI डिप्लोमा,एमबीए आदि रहेगी शैक्षिक योग्यता
* इन पदों के लिए वेतनमान 9526 से शुरू होकर 20000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकता है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’

देहरादून :

ये रहेगा समय और स्थान

जिला उद्योग केंद्र देहरादून के तत्वाधान में तथा अरदास समाज कल्याण (आस्क ) चैरिटेबल ट्रस्ट संस्था के सहयोग से डोईवाला के आशीर्वाद वेडिंग पॉइंट में कल प्रातः 11:00 से सांय 4:00 बजे तक एक बहुउद्देशीय शिविर एवं स्वरोजगार व रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है

इसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री तथा डोईवाला विधानसभा के विधायक त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे

इस शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी-अपनी रोजगार एवं स्वरोजगार योजनाओं के बारे में प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की जाएगी

इसके साथ ही उद्योग विभाग द्वारा शिविर में On The Spot ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों के आवेदन भी भरे जाएंगे इस शिविर में सेवायोजन विभाग द्वारा रोजगार कैंप आयोजित किया जा रहा है

जिसमें विभिन्न कंपनियां द्वारा भाग लिया जा रहा है इन कंपनियों के द्वारा मशीन ऑपरेटर ,प्रेस ऑपरेटर ,प्रिंटिंग ऑपरेटर,नेटवर्किंग कार्य के लिए जिस की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट है को रोजगार के लिए चयनित किया जाएगा

इस शिविर में श्रम विभाग द्वारा श्रमिक संचालन के लिए श्रमिक कार्ड तथा जीएसटी मित्र द्वारा समाधान एवं जन सुविधा केंद्र संबंधी सुविधाओं का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है

इन थीम पर रहेगा फोकस The Focus Theme

आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, Save Water,मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर,Save Earth,Save Tree,Save Environment,Recycle-Reduce-Reuse

ये हैं प्रमुख सेक्टर Sector-

Manufacturinng,Marketing,Services,Maintenance,Accounts,Production,Food

ये प्रमुख कपनियां रहेंगी उपस्थित –Name of Company-

(1)SBI Life Insuraance (2)Space International (3) AN & PS Pvt. Ltd. 

(4) Zircon (5) Rajdhani Packaging (6) Sri Sai Enterprises

(7) Whale Stationary Prouducts Ltd.  (8) Globe Hi-tech Industries,Roorkee,Haridwar 

(9) Finsurety Advisors LLP,Dehradun  (10) Clover Organic Pvt. Ltd.

(11) Suncare Formulations Pvt. Ltd. (12) Filmatic Packaging Systems

(13) Fabsol (14) Soltec   (15) Bodycare International Ltd.

इन प्रमुख पदों पर होंगें रोजगार के अवसर -Post –

(1) Machine Operator Moulder (2)Trimming Operator

(3) Moulder Operator (4) Unit Manager

(5)  Sale Manager (6) Receptionist

(7) Team Harding  (8) Security

(9) Safai Karmchari (9) Press Operator

(10) Stitching Operator (11) Printing Operator

(12) Helper (13)Networking & Visual Design Marketing

(14) Quality Engineers (15) Production Engineers

(16) CnC Operators (17) Customer Service Executive

(18) Executive Assistant (19) Chartered Accountants and Senior Accountants 

(20) Agriculture/Biotechnology (21) M/C Electrician

(22) Tablet Coating Operator (23) Quality Analysis

(24) Sachet Cutting Helper (25) SO,S.R.,ASM

(26) FFS Machine Operator

इन अधिकारियों के रहने की है अपेक्षा

सचिव/आयुक्त ग्राम्य विकास देहरादून

उप जिलाधिकारी डोईवाला ,

उप जिलाधिकारी ऋषिकेश

प्रबंध निदेशक उत्तराखंड पेयजल निगम प्रबंध

निदेशक उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन

प्रबंध निदेशक बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम

मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम उद्योग बोर्ड

उप श्रमायुक्त श्रम विभाग देहरादून

निदेशक पशुपालन विभाग डेयरी विकास देहरादून

निदेशक उद्यान विभाग देहरादून

निदेशक/जिला अधिकारी समाज कल्याण विभाग देहरादून

निदेशक/जिला अधिकारी सेवायोजन देहरादून

महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र

महाप्रबंधक उत्तराखंड जल संस्थान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून

समस्त क्षेत्रीय बैंक एवं एलबीएम लीड बैंक अधिकारी देहरादून

सहायक निबंधक सहकारिता विभाग देहरादून

मनीष नेगी सिडबी देहरादून

राम नारायण निदेशक केवीआईसी देहरादून

प्रधानाचार्य सिपेट डोईवाला देहरादून

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!