Dehradun

डोईवाला के माधोवाला में सिविल जज की अगुवाई में रौंपे गये 100 से अधिक पौधे

More than 100 saplings were planted under the leadership of Civil Judge in Madhowala, Doiwala.

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला के बीएसएफ कैंप माधोवाला के नजदीक वृक्षारोपण किया गया

जिसमें सिविल जज ,पुलिस विभाग, वन विभाग, नगर पालिका के साथ ही सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई

इस मुहिम के दौरान वाला आंवला,जामुन, पीपल, नीम और बड़ के 100 से अधिक पौधों को रोपा गया है

आज “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह नागी के द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

बीएसएफ कैंप के नजदीक आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल जज डोईवाला विशाल वशिष्ठ उपस्थित रहे

इस अवसर पर सिविल जज विशाल वशिष्ठ ने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से जनता को जागरूक किया जा रहा है

जिससे पर्यावरण संरक्षण किया जा सके सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह नागी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आम जनता की सहभागिता बहुत जरूरी है

इसलिए आज “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम के तहत स्थानीय लोगों, विशेष कर महिलाओं को भी इसमें शामिल किया गया है

उत्तराखंड किसान एवं सैनिक एकता मंच के महासचिव दरपान बोरा ने कहा कि हरेला पर्व के माध्यम से लोगों में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक नई चेतना जगी है

जिसके चलते आम जनता उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में जुड़ रही है

इस अवसर पर सिविल जज विशाल वशिष्ठ डोईवाला, कोतवाल विनोद गुसाईं ,सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह नागी, दरपान बोरा ,पूर्व उप प्रधान सुनील कुमार,निवर्तमान चेयरमैन के प्रतिनिधि सागर मनवाल, अधिवक्ता मनीष धीमान ,जगदीश, सचिन, अरविंद कुमार, सपना ,दीपा ,भारती, लियाकत अली ,बीट अधिकारी महेश आदि उपस्थित रहे

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!