
वेब मीडिया के विश्वनसीय
नाम “यूके तेज” से जुड़ने
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
चमोली : आज शाम चमोली जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर एक वाहन गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
वाहन मे 10 से 12 लोग सवार बताए जा रहे है.घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है.
जनपद नियंत्रण कक्ष चमोली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दुमक मार्ग पर ग्राम पल्ला जखोल में एक वाहन गिरने की सूचना है.
सूचना पर सेनानायक SDRF, मणिकांत मिश्रा के आदेशानुसार SDRF पोस्ट जोशीमठ से एक रेस्क्यू टीम उप निरीक्षक मनमोहन सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई है
गाड़ी टाटा सुमो बताई जा रही है जो सड़क से लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में गिरी है.गाड़ी ऊपर से दिखाई नहीं दे रही है टीम नीचे जा रही है.
स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि वाहन में 12 से 13 व्यक्ति सवार हैं.
SDRF का रेस्क्यू कार्य गतिमान है।SDRF की एक अन्य रेस्क्यू टीम, पोस्ट पांडुकेश्वर से भी घटनास्थल के लिये रवाना है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शोक व्यक्त
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली के जोशीमठ तहसील अन्तर्गत उर्गम पला जखोला मार्ग पर वाहन दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।.
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चमोली से फोन पर बात कर तेजी से राहत व बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना की मजिस्ट्रीयल जांच और मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की सहायता राशि देने के निर्देश दिये.
साथ ही दुर्घटना में घायलों के निशुल्क उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये.
घटना स्थल पर रेस्क्यू चल रहा है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल सहित एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस व प्रशासन की टीम घटना स्थल पर रेस्क्यू में जुटी है.