DehradunPoliticsUttarakhand

एक्शन में मोहित उनियाल,जिलाध्यक्ष बनते ही लगायी “ताबड़तोड़” कार्यक्रमों की झड़ी

कांग्रेस की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक सक्रियता

कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने जिला अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार पूरे संगठनात्मक जिले में कार्यक्रमों की झड़ी लगा दी है.

परवादून कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनने के साथ ही उन्होंने तमाम नए और पुराने कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने का काम किया है.

यदि उनकी बीते लगभग 2 सप्ताह के कार्यकाल को देखा जाए तो यह अपने आप में एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक है.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम

यूके तेज से जुड़ने के लिये

वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून : राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय मुद्दों पर सक्रियता

कांग्रेस पार्टी संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर दिए गए मुद्दों से लेकर वह स्थानीय जनता के मुद्दों पर लगातार अपनी सक्रियता दिखा रहे हैं.

चाहे वह राष्ट्रीय संगठन द्वारा दिया गया “जय भारत सत्याग्रह” हो अथवा भानियावाला बाजार में व्यापारियों व जनता को उचित मुआवजे की मांग हो मोहित उनियाल तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने साथ लेकर संघर्ष में जुटे हुए हैं.

“आज की चिट्ठी” कार्यक्रम के साथ ही उन्होंने डोईवाला के कई ग्रामीण क्षेत्रों में “चौपाल” लगाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित किया है.

डोईवाला एक गन्ना कृषक बाहुल्य क्षेत्र है इसको लेकर मोहित उनियाल ने बीते दिन मारखम ग्रांट में गन्ना मजदूरों के साथ भी बैठक की है इसके साथ ही वह डोईवाला के सांकरी गांव में स्थित गौशाला में गोवंश की दयनीय स्थिति को देखकर भी संघर्षरत रहे हैं.

कांग्रेस में नयी ऊर्जा और जोश का संचरण

मोहित उनियाल के जिला अध्यक्ष बनने पर जिस प्रकार से वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ ही नए और युवा कार्यकर्ताओं में बाइक रैली और स्वागत सभा में जो उत्साह और जोश देखने को मिला वह अपने आप में एक नई ऊर्जा की कहानी को बयां करता है

अब देखने वाली बात यह होगी कि यह जोश खरोश ऊर्जा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में और आने वाले चुनाव में उन्हें कितनी सफलता दिलाने में सहायक सिद्ध हो पाता है.

आइये नजर डालते हैं मोहित उनियाल के डे-टू-डे प्रोग्राम पर

30 मार्च नियुक्ति परवादून जिलाध्यक्ष

परवादून जिला कांग्रेस कार्यक्रम –

31 मार्च मेरा घर राहुल गाँधी का घर कैंपेन
1 अप्रैल प्रेस वार्ता , जय भारत सत्याग्रह, नगर पालिका डोईवाला
2 अप्रैल प्रदेश कार्यालय मीटिंग ,डोईवाला नगर
3 अप्रैल बाइक रैली व स्वागत सभा डोईवाला,कुड़कावाला
4 अप्रैल ऋषिकेश जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम
5 अप्रैल नियुक्ति डोईवाला ब्लॉक अध्यक्ष
6 अप्रैल श्यामपुर ब्लॉक खदरी जय भारत सत्याग्रह सभा
7 अप्रैल रायवाला ब्लॉक छिद्दरवाला जय भारत सत्याग्रह सभा
8 अप्रैल डोईवाला ब्लॉक रानीपोखरी जय भारत सत्याग्रह सभा
9 अप्रैल प्रदेश कार्यालय में जिलाध्यक्षों की बैठक
10 अप्रैल कांग्रेस ने भानियावाला बाजार में व्यापारियों व जनता को उचित मुआवजे की मांग की,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ।
11 अप्रैल परवादून जिला कांग्रेस द्वारा जय भारत सत्याग्रह के तहत डोईवाला के खैरी ग्राम व भोगपुर में चौपाल लगाकर आज की चिट्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की ।
11 अप्रैल छिद्दरवाला में महिला कांग्रेस के द्वारा आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।
12 अप्रैल मारखंम ग्रांट में गन्ना मजदूरों के साथ बैठक
13 अप्रैल परवादून कांग्रेस ने गौवंश को बचाने की मांग उठाई । सांकरी गांव की गौशाला में गौवंश की स्थिति गंभीर ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!