DehradunPoliticsUttarakhand

विधायक दिलीप रावत ने सीएम से की हरक सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग

लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप सिंह रावत ने हरक सिंह रावत के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सीबीआई जांच की मांग की है इससे हरक सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह

देहरादून : दिलीप सिंह रावत ने सीएम धामी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने श्रम विभाग में 2017- 2018 से लेकर 2021 तक में हुई श्रम विभाग ने हुयी अनियमितताओं की सीबीआई जांच करने की मांग की है.

विधायक दिलीप सिंह रावत ने लिखा है कि श्रम विभाग में 2017 -2018 से 2021 तक श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाए गए थे.

जिसमें श्रमिकों को सिलाई मशीनें,साइकिले और विभिन्न प्रकार के यंत्र एवं श्रमिकों की लड़कियों के विवाह के लिए धनराशि दी गई थी लेकिन कुछ तथाकथित स्वयंसेवी संस्थाओं को गलत तरीके से पैसा देकर धन की बंदरबांट कर दी गई थी.

एवं वास्तविक श्रमिकों को इन योजनाओं से वंचित रखा गया है जो कि श्रमिकों के साथ घोर अन्याय है तथा केंद्र एवं प्रदेश की लोकप्रिय सरकार के उद्देश्य को इस कृत्य से भारी हानि हुई है.

इन अनियमितताओं के खिलाफ कई लोग माननीय न्यायालय में भी जा चुके हैं.

इस प्रकरण का संज्ञान लेते हुए इन अनियमितताओं की सीबीआई जांच के द्वारा कार्यवाही की जाए ताकि श्रमिकों के साथ न्याय हो सके.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!