
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107


रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : डोईवाला के स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला के द्वारा सनराइज मार्ट का उद्घाटन किया गया.
आज सुबह स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला डोईवाला के प्रेमनगर पंचायत घर के नजदीक अवंतीबाई लोधी मार्ग (कुड़कावाला रोड़) पर स्थित सनराइज मार्ट पहुंचे.
जहां उनकी उपस्थिति में पंडित जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया.
एडवोकेट रामेश्वर लोधी और नगीना रानी के साथ विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा रिबन काटकर सनराइज मार्ट का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर अक्षय लोधी के द्वारा नारियल फोड़कर पवित्र जल का चारों दिशाओं में छिड़काव किया गया.
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि,” बदलते समय के अनुरूप जनता की जरूरत की चीजों का एक ही छत के नीचे मिलना समय की बचत है जो एक बड़ी सुविधा है. आशा है कि सनराइज मार्ट स्थानीय व्यक्तियों की पूर्ति एक ही स्थान पर करने में सफल होगा.”
सनराइज मार्ट के स्वामी एडवोकेट रामेश्वर लोधी ने कहा कि उनके मार्ट में ब्रांडेड क्वालिटी की रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएं उचित दाम पर उपलब्ध हैं श्री लोधी ने कहा कि हमारी कोशिश है हम कम से कम दामों में अच्छी से अच्छी क्वालिटी की ब्रांडेड वस्तुएं उपलब्ध कराएं.
इस अवसर पर सनराइज मार्ट के स्वामी रामेश्वर लोधी द्वारा एक जलपान का भी आयोजन किया गया. आगंतुकों ने लजीज छोले-भटूरे का भरपूर आनंद लिया श्री लोधी द्वारा सभी आगंतुकों को मिष्ठान वितरण किया गया.
इस अवसर पर डोईवाला के विधायक बृजभूषण गैरोला, मंडल अध्यक्ष भाजपा विनय कंडवाल, मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रधान, जिला उपाध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी, एडवोकेट रामेश्वर लोधी, नगीना रानी, अक्षय लोधी, अंकित लोधी ,अवतार सिंह सैनी,मोहम्मद इस्लाम, राकेश लोधी ,दरपान बोरा, सुरेश पुंडीर, पंकज बहुगुणा, सुंदर लोधी, अल्पना प्रजापति, राजेंद्र प्रधान, प्रमेंद्र सिंह बाऊ प्रधान, दिनेश डोभाल, मनीष वत्स प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.