
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने डोईवाला के अठूरवाला में एक मार्ग का उद्घाटन किया
इस मार्ग के लिए विशेष प्रयास निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी ( जेटली ) के द्वारा किये गये
बड़े-बड़े हाईवे से लेकर छोटे-छोटे मार्गों का निर्माण : बृजभूषण गैरोला
क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश के समग्र विकास के लिए सम्पर्पित है
भाजपा राज में न केवल बड़े-बड़े राजमार्गों का निर्माण किया जा रहा है
बल्कि जनता की मांग के अनुरूप छोटे-छोटे मार्गों का जबरदस्त विकास किया जा रहा है
आज जनता विकास को अपने घर तक ,अपने नजदीक तक देख सकती है
ऊर्जावान हैं निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी : विधायक
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि वार्ड संख्या 9 से निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी युवा और ऊर्जावान नेता हैं
उनके द्वारा विकास कार्यों का जनता को सीधा लाभ मिल रहा है
श्री गैरोला ने कहा कि आज प्रदीप नेगी के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप बनी इंटरलॉकिंग टाइल सड़क को जनता को समर्पित किया गया है
विकास की सड़क के लिए आभार : प्रदीप नेगी
निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी ने अपने संबोधन में डोईवाला एमएलए बृजभूषण गैरोला का आभार व्यक्त किए
श्री नेगी ने कहा कि यह मार्ग आम जनता के लिए “विकास की सड़क” साबित होगी
भाजपा सरकार द्वारा जनहित में तमाम कार्य किये जा रहे हैं
ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला,निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, विक्रम नेगी ,निवर्तमान सभासद संदीप नेगी,निवर्तमान सभासद ईश्वर सिंह रौथाण,नरेंद्र लखेड़ा ,सतीश असवाल, सोनाली काला, स्वाति चौहान, प्रीति चौहान आदि उपस्थित रहे