
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज़” से जुड़े
व्हाट्सअप करे 8077062107

देहरादून : डोईवाला में आज दो बाइक का एक्सीडेंट हो गया
जिसमें तीन स्थानीय युवक घायल हो गए हैं।
जिनमे से दो को हिमालयन हॉस्पिटल रेफर किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात्रि लगभग साढ़े सात बजे
डोईवाला के मिस्सरवाला में मारुती शोरूम के नजदीक
दो बाइक का एक्सीडेंट हो गया।
इस दुर्घटना में तेलीवाला और मिस्सरवाला के तीन युवक घायल हो गये हैं।
स्प्लेंडर सुपर बाइक पर सवार तेलीवाला के जुनशेद अली पुत्र नूरहसन
और आरिफ अली पुत्र कय्यूम घायल हुए हैं।
बजाज पल्सर पर सवार पोस्ट ऑफिस के नजदीक रहने वाला
मिस्सरवाला का स्थानीय युवक अंकित पुत्र वीरेंद्र
घायल हुआ है जिसके सिर में चोट लगी है।
घायलों को 108 एम्बुलेंस के द्वारा डोईवाला
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को ईलाज के लिए
जॉलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल रेफर किया जा रहा है।