
देहरादून : डोईवाला नगर पालिका परिषद के द्वारा वार्ड संख्या 17 माधोवाला में स्ट्रीट लाइट लगाए जाने से स्थानीय जनता बेहद खुश है.
अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता साकिर हुसैन ने डोईवाला नगर पालिका के द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाए जाने पर उन का तहे-दिल से शुक्रिया अदा किया है.
गौरतलब है कि बीते 16 जनवरी को साकिर हुसैन ने नगर पालिका परिषद को एक ज्ञापन सौंपते हुए माधोवाला गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी.
तब उन्होंने उल्लेख किया था कि इस क्षेत्र में नदी का रास्ता है ,जंगल का रास्ता है जिस पर जंगली जानवरों का भय बना रहता है इस मार्ग पर बड़ी संख्या में रात दिन स्थानीय व्यक्तियों की आवाजाही के साथी ही ट्रैफिक चलता है.
जिसके चलते उन्होंने जनहित में डोईवाला के वार्ड संख्या 17 में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी.
ग्रामवासियों की मांग पूरी होने पर उन्होंने नगर पालिका डोईवाला का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें ,8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज