CrimeDehradunUttarakhand

 Man On Water Tank : डोईवाला में हाई वोल्टेज ड्रामा,”ज्योति” के गम में “दीपक” चढ़ा पानी की टंकी के ऊपर

 Man On Water Tank : डोईवाला में आज देर रात

एक व्यक्ति जल संस्थान की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया

जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति अपनी पत्नी के मायके जाने से दुखी बताया जा रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

 Man On Water Tank देहरादून : आज देर रात लगभग साढ़े दस बजे डोईवाला के केशवपुरी

में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के गम में जल संस्थान की पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया

सूचना मिलने पर मौके पर अच्छी खासी भीड़ का जमघट लग गया

लगा था ताला,फिर भी कारनामा कर डाला :

डोईवाला की केशवपुरी बस्ती के दशहरा ग्राउंड के नजदीक

जल संस्थान की पानी की नयी टंकी हाल ही में बनाई गई है

इसकी देखरेख का जिम्मा संभालने वाले राकेश नौटियाल ने

बताया कि पानी की टंकी के ऊपर जाने के रास्ते पर ताला लगा हुआ है

फिर भी यह व्यक्ति पाइप के सहारे ऊपर चढ़ गया जिसे देखकर सभी हैरत में पड़ गये

ज्योति के गम में दीपक हुआ बेहाल

केशवपुरी बस्ती में रहने वाले 35 वर्षीय दीपक पुत्र पूरण सेन

अपनी पत्नी ज्योति के मायके जाने से परेशान था

ऐसे में उसके द्वारा मादक द्रव्य का सेवन भी किया बताया जा रहा है

पत्नी के गम में दीपक झाड़ियों को फांदता हुआ पाइप के सहारे

पानी की टंकी के ठीक ऊपर लगे ढक्कन पर जाकर बैठ गया था

चीता पुलिस ने दिखाई फुर्ती और सूझबूझ :

दीपक के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना 100 नंबर और 112 नंबर पर फोन के द्वारा दी गई

जिसके बाद डोईवाला कोतवाली से चीता पुलिस के विपिन सेमवाल

और अभिषेक मौके पर पहुंचे रात के अंधेरे और टंकी की ऊंचाई

सहित तमाम खतरे और मौके की नजाकत को समझते हुए

दीपक ऐसी अवस्था में कोई भी आत्मघाती कदम उठा सकता था

चीता पुलिस के विपिन सेमवाल और अभिषेक ने बहुत ही सूझबूझ

के साथ दीपक को अपने कॉन्फिडेंस में लेते हुए सकुशल नीचे उतार लिया

यह एक बेहद जोखिम पूर्ण कार्य था जिसके लिए सभी चीता पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं

सामाजिक कार्यकर्ता ने भी दिया साथ :

डोईवाला के केशव पुरी स्थित इस पानी की टंकी की देखरेख कर रहे

राकेश नौटियाल और सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार ने चीता पुलिस

को अपना सहयोग प्रदान किया क्योंकि रात के अंधेरे में जरा भी चूक करने पर

दीपक के साथ साथ रेस्क्यू करने वालों की जान खतरे में आ सकती थी

फिलहाल दीपक को चीता पुलिस डोईवाला कोतवाली ले आयी है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!