माजरी ग्रांट चौक “NH-34 पर अंडरपास” के लिए खोला मोर्चा,एसडीएम डोईवाला को दिया ज्ञापन
Memorandum submitted to SDM demanding underpass on Majri Chowk (NH 34)
Memorandum submitted to SDM demanding underpass on Majri Chowk (NH 34)
देहरादून,31 जनवरी 2026 : हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-34) पर माजरी क्षेत्र में अंडरपास की मांग को लेकर स्थानीय जनता ने अपनी आवाज बुलंद की है
अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दलों और स्थानीय ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया
इस मामले में किसान सभा और कांग्रेस ने उपजिलाधिकारी डोईवाला को एक ज्ञापन सौंपा है
सूत्रों से मिली अहम जानकारी
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उन्हें विश्वस्त सूत्रों से अंडरपास बनाये जाने की जानकारी मिली है
जिसके अनुसार लाल तप्पड़ और भानियावाला के मध्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 3 अंडरपास बनाये जा रहे हैं
इनमें से जीवनवाला में एक और माजरी ग्रांट में दो अंडरपास (माजरी प्रथम चौक और डेंटल कॉलेज के पास) प्रस्तावित हैं।
क्या है आपत्ति ?
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि माजरी ग्रांट का चौक स्थानीय जनता के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण चौक है
यह ‘खैरा ढाबे’ के पास स्थित है, वहां विभाग कोई अंडरपास नहीं बना रहा है।
इस उपेक्षा को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में भारी रोष है
क्यूं है माजरी चौक अंडरपास जरुरी ?
आंदोलनकारियों ने अंडरपास की आवश्यकता के पीछे निम्नलिखित ठोस तर्क दिए हैं
पहला तर्क : इस चौक के पास ग्राम पंचायत भवन, राजकीय इंटर कॉलेज और पोस्ट ऑफिस स्थित हैं।
दूसरा तर्क : यहाँ गन्ना सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र और RTO का फिटनेस सेंटर भी है, जहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है।
तीसरा तर्क : अंडरपास न होने से स्थानीय लोगों को सड़क पार करने में जान-माल का खतरा बना रहता है और आवाजाही में काफी परेशानी होती है
प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह चौधरी, किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, परवादून कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल, और किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह शामिल रहे।
इनके साथ ही याकूब अली, हेमा पुरोहित, ज़ाहिद अंजुम, अनूप कुमार पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे







