DehradunUttarakhand

डोईवाला,भानियावाला,माजरी में MDDA ने की “अवैध प्लॉटिंग” व निर्माण पर कार्रवाई

MDDA took action against "illegal plotting" in Doiwala, Bhaniyawala, Ranipokhari, Majri

 

देहरादून,6 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : Mussoorie Dehradun Development Authority (MDDA) ने आज डोईवाला,भानियावाला,माजरी सहित कईं स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की है प्राधिकरण ने आज अवैध प्लॉटिंग की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

पुलिस बल और प्राधिकरण की टीम के द्वारा अवैध निर्माण कार्यों को सील भी किया गया है.

MDDA action against illegal plotting and construction in Doiwala,Bhaniyawala etc.

अवैध कार्यों पर पूरी तरह से रोक : MDDA उपाध्यक्ष

प्राप्त जानकारी के अनुसार मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने अवैध प्लॉटिंग और नियमविरुद्ध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.

एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि अवैध प्लॉटिंग और अवैध निर्माण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.

श्री तिवारी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रदेश में नियम-कायदों को दरकिनार कर हो रहे अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए.

MDDA action against illegal plotting and construction in Doiwala,Bhaniyawala etc.

यहां हुई कार्रवाई

MDDA के अनुसार आज प्राधिकरण की टीम ने डोईवाला,भानियावाला, रानीपोखरी, माजरी ग्रांट समेत कई जगहों पर कार्रवाई की है.

इन स्थानों पर चल रही अवैध प्लॉटिंग और निर्माण को ध्वस्त एवं सील किया गया

( 1 ) ग्राम झाबरावाला, डोईवाला –

संजय सुन्दरियाल द्वारा लगभग 18 बीघा भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया

(2) ग्राम डांडी, रानीपोखरी –

टिकराम पुरवाल द्वारा लगभग 10 से 12 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया

(3) बक्सारवाला, भानियावाला –

कुलदीप राणा, विपिन जैयसवाल व अन्य द्वारा लगभग 25 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया

(4) हरीद्वार रोड, निकट साईं मंदिर, देहरादून –

गौतम जैहर, संदीप पाल व अन्य द्वारा लगभग 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया

डोईवाला के माजरी में हुई सीलिंग की कार्रवाई

एमडीडीए के द्वारा माजरी ग्रांट, हरिद्वार रोड, देहरादून – बिन्दु पुरवाल पत्नी टिकराम पुरवाल द्वारा किए गए अवैध निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई.

ये रही प्राधिकरण की टीम

इन कार्रवाइयों में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल, सुपरवाइज़र और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे.

MDDA action against illegal plotting and construction in Doiwala,Bhaniyawala etc.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!