उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना में कईं लोग प्रभावित
Many people affected in the cloudburst incident in Uttarkashi

उत्तरकाशी,5 अगस्त (रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ में बादल फटने की घटना के बाद जल स्तर अचानक अत्यधिक बढ़ गया.
इस घटना में 10 से 12 व्यक्तियों के कथित तौर पर हताहत होना बताया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित व्यक्तियों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है.
क्या कहा SDRF ने ?
दिनांक 05 अगस्त 2025 को जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्रान्तर्गत खीर गाड़ का जलस्तर अत्यधिक वर्षा के कारण अचानक बढ़ गया, जिससे धराली कस्बे में नुकसान की सूचना प्राप्त हुई।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।
उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल क्षेत्र के धराली गांव में बादल फटने की घटना से हुए जन-धन के नुकसान की सूचना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रभावितों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
क्या कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ?
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं । सेना, SDRF, NDRF, जिला प्रशासन एवं अन्य संबंधित टीमें मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हैं।
मुख्यमंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं तथा स्थिति की नियमित जानकारी ले रहे हैं ।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करते हुए प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।