
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नेत्री और सामाजिक कार्यकर्त्ता सुशीला खत्री की बेटी मानसी ने भी अपनी माँ के नक्शे कदम पर चलते हुये जरूरतमंद व्यक्तियों को उनकी रोजमर्रा की वस्तुओं को एक किट बनाकर वितरित किया है.
> रानीपोखरी से क्षेत्र पंचायत सदस्य है मानसी खत्री
> उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य
> रोजमर्रा की विभिन्न खाद्य सामग्री की बनायी किट
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज
देहरादून : क्षेत्र पंचायत सदस्य कुमारी मानसी खत्री द्वारा अपने क्षेत्र के सैकड़ों जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री (आटा ,दाल ,चावल, चीनी, नमक ,तेल , साबुन ,बिस्किट )आदि वितरण की गई।
मानसी खत्री ने बताया कि कोरोना माहामारी की वजह से कई परिवारों की आज भी आर्थिक स्थिति पूरी तरह ठीक नही हुई है।
कोरोना काल एवं कमरतोड़ मंहगाई के कारण अधिकांश परिवार आज भी बहुत दयनीय दौर से गुज़र रहे है और आज भी बडी मुश्किलों से जीवन यापन कर रहे है
परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाने,एवं मुखिया का बेरोजगार हो जाने के कारण क्षेत्र के अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवार वर्तमान में आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।
नव ज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्षा सुशीला खत्री द्वारा कई क्षेत्रों में ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सहायता प्रदान कराई जा रही है
समिति के सहयोगी विनय ब्रह्मचारी एवं मानसी खत्री द्वारा लगातार जरूरतमंदों की मदद की जा रही है।जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार राहत की साँस ले रहे है.
समिति की अध्यक्ष सुशीला खत्री एंव क्षेत्र पंचायत सदस्यी मानसी खत्री ने कहा कि हमारे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे निर्धन परिवारों की आर्थिक रूप से इसी तरह निस्वार्थ जनसेवा जारी रहेगी.