HaridwarNationalPoliticsUttarakhand

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दागा सवाल,”उत्तराखंड का अगला CM कौन हो ,भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी ? “

वेब पत्रकारिता का विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ें,
वाट्सएप करें 8077062107

( PRIYANKA SAINI )

हरिद्वार : अपने उत्तराखंड के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रुड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान,उत्तराखंड में भ्रष्टाचारी और भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाले सीएम या देशभक्त सीएम की जरूरत पर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी।

पब्लिक से मिला पॉजिटिव रिस्पांस :–

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पत्रकारों को कहा,छोटे छोटे समूहों में लोगों से बात करने पर लोगों ने कर्नल कोठियाल को लेकर बहुत पॉजिटिव रिस्पांस दिया ।

रुड़की में पत्रकार वार्ता के दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री,मनीष सिसोदिया,

उन्होंने इसी सवाल को मीडिया के माध्यम से पूरे उत्तराखंड की जनता से भी पूछा,

” क्या उत्तराखंड की जनता को भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाला मुख्यमंत्री चाहिए या कर्नल कोठियाल जैसा ईमानदार और कट्टर देशभक्त मुख्यमंत्री चाहिए ? “
देशभर के लोग खाते हैं कसमें :—

उन्होंने कहा,कर्नल कोठियाल की कर्तव्यनिष्ठा ,देशभक्ति की कसमें देशभर के लोग खाते हैं जिनका पूरा जीवन देश के लिए कुछ करने और बलिदान देने ,अपने अपने आप को संकट में डालने में बीता।

देवभूमि के इस लाल ने अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया । यही सवाल जब आज उन्होंने लोगों से मिलने के दौरान पूछा तो जनता का बेहद पॉजिटिव रिस्पांस मिला ।

शतचंडी यज्ञ में लिया भाग :–
जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतिनंद गिरी के साथ शतचंडी यज्ञ में शामिल हुये आप नेता,मनीष सिसोदिया,

इससे पूर्व मनीष सिसोदिया जीवन दीप आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए।

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी यतिनंद गिरी के आग्रह पर आश्रम में पहुंचे सिसोदिया ने,इस दौरान मां भगवती की पूजा अर्चना की और उसके बाद उन्होंने अपने,दिल्ली के लोगों ,उत्तराखंड के लोगों और पूरे भारत की सुख शांति के लिए हवन भी किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!