Dehradun

डोईवाला के मनीष नेगी बने “काली सेना” के प्रदेश अध्यक्ष

Manish Negi of Doiwala became the State President of Kali Sena

देहरादून,15 सितम्बर 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला निवासी मनीष नेगी को काली सेना का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

गौरतलब है कि मनीष नेगी डोईवाला के वार्ड 19 के निवासी हैं.

वह भारतीय जनता पार्टी में सक्रीय हैं.

उनकी पत्नी पूर्व में वार्ड 19 की सभासद रह चुकी हैं.

अब उन्हें काली सेना का उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

क्या है काली सेना ?

सोशल मीडिया पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार स्वामी आनंद स्वरूप  ने बताया कि काली सेना हिन्दुओं के लिए हिन्दुओं के द्वारा बनायी गयी है.

जिसका उद्देश्य लव जिहाद,लैंड जिहाद और इस्लामिक आक्रमण से उनकी रक्षा करेग

आरोप लगाया गया है कि राजनैतिक पार्टियां हिन्दुओं का वोट लेकर जिहादियों का काम कर रही हैं उनके विकास के लिए काम कर रही है

उत्तराखंड में लव जिहाद और लैंड जिहाद को नही रोक पा रही है

इसके लिए काली सेना को पंचायत स्तर तक ले जाया जायेग

लोगों को जागरूक और प्रशिक्षित किया जायेगा.

अस्त्र-शस्त्र और शास्त्र से निपुण करेंगें.

ताकि अपनी स्वयं की रक्षा कर सकें.

उत्तराखंड का सूंदर देवभूमि का स्वरुप बना सकें.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!