CrimeHaridwarUttarakhand

Manglore Student Murder Case : ग्यारहवीं के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या,मंगलौर में शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

Manglore Student Murder Case

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अंतर्गत मंगलौर में एक स्टूडेंट की हत्या

से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई

स्टूडेंट का शव मिलने पर ग्रामीणों ने हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया

जिसे बाद में अधिकारियों ने खुलवा दिया है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107

Manglore Student Murder Case

हरिद्वार : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्टूडेंट की हत्या से माहौल तनावपूर्ण हो गया

किस स्टूडेंट की हुई हत्या

हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत लहबोली गांव निवासी

18 वर्ष के मंजीत पुत्र अशोक उम्र 11वीं क्लास का छात्र था

वह मखदुमपुर इंटर कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा था

कल स्कूल जाने के बाद से मंजीत लापता हो गया था

स्कूल से वापस नहीं आने पर काफी तलाश करने पर भी जब वो नही मिला

तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी

लाश मिलने से मचा हड़कंप

आज रात लगभग 8:00 बजे काम कर रहे लोगों ने सूचना दी कि

मखदुमपुर के एक खेत में लाश पड़ी है

जंगल की आग की तरह देखते ही देखते यह सूचना चारों ओर फैल गई

जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लापता मनजीत के परिजनों को बुलाया

तो उन्होंने लाश की शिनाख्त मंजीत के रूप में की है

यह भी सामने आया कि मनजीत की मौत गोली लगने से हुई है

Manglore Student Murder Case

  हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम

मंजीत का शव मिलने के बाद परिजनों ने देवबंद मंगलोर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया

परिवार वालों का आरोप है कि मनजीत की हत्या की गई है

ऐसे में तुरंत उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए

और जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हाईवे जाम रखा जाएगा

ग्रामीणों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया

Manglore Student Murder Case

पुलिस अधिकारियों ने खुलवाया जाम

देवबंद-मंगलौर हाईवे जाम करने की सूचना पर हरिद्वार के एसपी देहात परमिंदर डोभाल,

सी ओ मंगलोर पंकज गैरोला और इंस्पेक्टर मंगलोर प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे

इन पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से वार्ता करते हुए

शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है

जिसके बाद परिजनों ने मौके से जाम खोल दिया है

मृतक मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है

Manglore Student Murder Case

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!