Manglore Student Murder Case : ग्यारहवीं के स्टूडेंट की गोली मारकर हत्या,मंगलौर में शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

Manglore Student Murder Case
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के अंतर्गत मंगलौर में एक स्टूडेंट की हत्या
से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई
स्टूडेंट का शव मिलने पर ग्रामीणों ने हाईवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया
जिसे बाद में अधिकारियों ने खुलवा दिया है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
Manglore Student Murder Case
हरिद्वार : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक स्टूडेंट की हत्या से माहौल तनावपूर्ण हो गया
किस स्टूडेंट की हुई हत्या
हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत लहबोली गांव निवासी
18 वर्ष के मंजीत पुत्र अशोक उम्र 11वीं क्लास का छात्र था
वह मखदुमपुर इंटर कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहा था
कल स्कूल जाने के बाद से मंजीत लापता हो गया था
स्कूल से वापस नहीं आने पर काफी तलाश करने पर भी जब वो नही मिला
तो उसके परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी
लाश मिलने से मचा हड़कंप
आज रात लगभग 8:00 बजे काम कर रहे लोगों ने सूचना दी कि
मखदुमपुर के एक खेत में लाश पड़ी है
जंगल की आग की तरह देखते ही देखते यह सूचना चारों ओर फैल गई
जिससे गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब लापता मनजीत के परिजनों को बुलाया
तो उन्होंने लाश की शिनाख्त मंजीत के रूप में की है
यह भी सामने आया कि मनजीत की मौत गोली लगने से हुई है
Manglore Student Murder Case
हाईवे पर शव रखकर लगाया जाम
मंजीत का शव मिलने के बाद परिजनों ने देवबंद मंगलोर रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया
परिवार वालों का आरोप है कि मनजीत की हत्या की गई है
ऐसे में तुरंत उसके हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए
और जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हाईवे जाम रखा जाएगा
ग्रामीणों की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया
Manglore Student Murder Case
पुलिस अधिकारियों ने खुलवाया जाम
देवबंद-मंगलौर हाईवे जाम करने की सूचना पर हरिद्वार के एसपी देहात परमिंदर डोभाल,
सी ओ मंगलोर पंकज गैरोला और इंस्पेक्टर मंगलोर प्रवीण सिंह कोश्यारी मौके पर पहुंचे
इन पुलिस अधिकारियों ने मृतक के परिजनों से वार्ता करते हुए
शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है
जिसके बाद परिजनों ने मौके से जाम खोल दिया है
मृतक मंजीत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है
Manglore Student Murder Case