
Man Locked Private Part
बैंकॉक के एक व्यक्ति ने अपने प्राइवेट पार्ट का ताला लगा दिया जिससे उत्पन्न समस्या के चलते इमरजेंसी मेडिकल रेस्क्यू सर्विस को ताला काटकर अलग करना पड़ा है
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
बैंकॉक में इस साल का दूसरा बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसमें एक युवक ने अपने प्राइवेट पार्ट पर ताला जड़ दिया यह ताला पूरी तरह फंस गया
जब इमरजेंसी मेडिकल रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने शरीर पर टैटू गुदे हुए एक युवक को पाया जिसका प्राइवेट पार्ट एक ताले में फंसा हुआ था
ताले से युवक के प्राइवेट पार्ट को अलग करने के लिए रेस्क्यू टीम द्वारा एक स्पेशल औजार का प्रयोग करते हुए ताले को काटा गया
Man Locked Private Part
थाइगर न्यूज़ एजेंसी के अनुसार प्राइवेट पार्ट ताले में फंसा होने के कारण इस व्यक्ति को बहुत दर्द हो रहा था रेस्क्यू टीम द्वारा ताले को काटकर अलग किए जाने से उसे काफी आराम आया
उसके प्राइवेट पार्ट में काफी सूजन आ गई थी
इस युवक की आयु पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है
जानकारी के अनुसार उसका गुप्तांग में लाली और सूजन हो गई थी क्योंकि वह काफी समय से ताले में फंसा हुआ था
यह जानकारी सार्वजनिक तौर पर इसलिए साझा की गई है ताकि अन्य व्यक्तियों को इस प्रकार की गतिविधि से उत्पन्न खतरे से आगाह किया जा सके
इससे पहले जुलाई के महीने में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था जिसमें डॉक्टरों ने इलेक्ट्रिक कटर की मदद से ताले को काटा था
Man Locked Private Part